Zimbabwe vs Ireland: टी20 वर्ल्ड कप के चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रनों से हरा दिया. ओवल में खेला गया यह मैच बिल्कुल एकतरफा रहा. जिम्बाब्वे द्वारा दिए गए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम सिर्फ 143 रन ही बना सकी और 2022 टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला हार गई.


इस मुकाबले में आयरलैंड के मार्क अडायर और हैरी टेक्टर ने बाउंड्री लाइन पर जिम्बाब्वे के धाकड़ बल्लेबाज सीन विलियम्स का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. अब अडायर और टेक्टर का यह कैच सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


अडायर और टेक्टर ने बाउंड्री लाइन पर दिखाया शानदार तालमेल
मैच के 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिन विलियम्स ने सिमि सिंह की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के लिए लंबा शॉट खेला. पर बाउंड्री लाइन पर मौजूद मार्क अडायर और हैरी टेक्टर ने शानदार तालमेल दिखाया और बाउंड्री पार जा रही गेंद को आखिरी वक्त में पकड़कर अर्डायर ने टेक्टर के हाथों में फेंक दिया. अब दोनों के इस सूझबूझ से लिए गए कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.



जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को हराया
टी20 वर्ल्ड कप के चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रनों से हरा दिया. ओवल में खेले गए यह मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा. जिम्बाब्वे द्वारा दिए गए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम सिर्फ 143 रन ही बना सकी और अपने सफर के शुरूआती मैच में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


वहीं इस मैच में जिम्बाब्वे के जीत के हीरो उनके अनुभवी आलराउंडर सिकंदर रजा रहे. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से तूफानी 82 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की गेंदबाजी भी शानदार रही और ब्लेसिंग मुजरबानी ने धारधार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा टेंडई चतारा और रिचर्ड नागारावो ने 2-2 विकेट झटके.


यह भी पढ़ें:


BCCI AGM: कल होगी मीटिंग, 36वें अध्यक्ष चुने जाएंगे रोजर बिन्नी; ICC चेयरमैन को लेकर भी होगी चर्चा


T20 World Cup 2022: भारत-पाक मैच से पहले सुनील गावस्कर से मिले बाबर आज़म, सामने आया वीडियो