Mark Boucher Apology: दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और मौजूदा हेड कोच मार्क बाउचर ने अपने खेल के दिनों में की गई नस्लीय टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है. बाउचर पर तत्कालीन टीम में शामिल पॉल एड्म्स समेत कई खिलाड़ियों ने नस्लभेदी टिप्पणी के आरोप लगाए थे. जिसके बाद बाउचर ने क्रिकेट साउथ अफ़्रीका (CSA) की सोशल जस्टिस और नेशन बिल्डिंग समिति (SJN) को इस मामले में 14 पन्नों का अपना हलफनामा सौंपा है. हलफनामे में बाउचर ने उस ग्रुप का हिस्सा होने के लिए मांफी मांगी है जिस पर नस्लभेदी गीत गाने और नामों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है.
इस से पहले एड्म्स ने SJN के सामने आरोप लगाया था कि, मार्क बाउचर टीम के खिलाड़ियों के उस ग्रुप का हिस्सा थे जिन्होंने उनपर एक गाने में नस्लीय टिप्पणी की थी. SJN को दिए गए अपने हलफनामे में बाउचर ने माना है कि उन्हें और टीम के अन्य खिलाड़ियों को इस मामले में अधिक में बेहतर आचरण दिखाना चाहिए था. उन्होंने कहा, "मेरे ऊपर नस्लीय टिप्पणी को लेकर जो भी आरोप लगाए गए हैं मैं उनके लिए माफी मांगता हूं. जाने अनजाने अगर मैंने टीम के किसी भी सदस्य को दुख पहुंचाया है तो मैं इसके लिए भी माफी चाहता हूं." बता दें कि, बाउचर ने दक्षिण अफ़्रीका के लिए 147 टेस्ट और 295 वनडे खेले थें.
हमें ज्यादा सेंसिटिव होने की थी जरुरत
बाउचर ने कहा, "मेरे खेलने के दिनों का जिस समय का ये मामला है उस दौरान, टीम, कोचिंग स्टाफ, सेलेक्टर और CSA को ज्यादा सेंसिटिव होने की जरुरत थी. उस दौरान इस तरह का माहौल तैयार होना चाहिए था कि टीम का कोई भी खिलाड़ी इन मुद्दों पर खुल कर बात कर सकें."
साथ ही उन्होंने कहा, "उम्र के साथ मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैंने टीम के खिलाड़ी के तौर पर अपने जिन भी साथी खिलाड़ियों का दिल दुखाया है उसके लिए मैं पूरे दिल से माफी मांगता हूं. मुझे इस बात का बेहद दुख है कि मैं उस ग्रुप का हिस्सा था जो टीम के इन अश्वेत खिलाड़ियों के लिए नस्लभेदी गानों और नामों का इस्तेमाल करता था."
यह भी पढ़ें