दक्षिण अफ्रीकी टीम में जैक कैलिस की वापसी चाहते हैं मार्क बाउचर, बताई ये वजह
दुनिया के महान ऑलराउंडर में शुमार जैक कैलिस मौजूदा वक्त में श्रीलंका का दौरा कर रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलाहकार हैं.
![दक्षिण अफ्रीकी टीम में जैक कैलिस की वापसी चाहते हैं मार्क बाउचर, बताई ये वजह Mark Boucher wants Jacques Kallis to return to South African team, explains why दक्षिण अफ्रीकी टीम में जैक कैलिस की वापसी चाहते हैं मार्क बाउचर, बताई ये वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/16014027/1-Boucher.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के हेड कोच मार्क बाउचर चाहते हैं कि जैक कैलिस परामर्श टीम में वापसी कर लें. क्योंकि उनका मानना है कि यह महान बल्लेबाज उनकी टीम के लिये अहम साबित हो सकता है. बता दें कि कैलिस इस समय श्रीलंका का दौरा कर रही इंग्लैंड की टीम के सलाहकार हैं.
गौरतलब है कि कैलिस को मौजूदा सत्र में दक्षिण अफ्रीका के सहयोगी स्टाफ में दोबारा नियुक्त नहीं किया गया. क्योंकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की नीति पद के लिये अश्वेत व्यक्ति के उपलब्ध होने की स्थिति में श्वेत व्यक्ति को नियुक्त करने की अनुमति नहीं देती.
बाउचर ने ‘द स्टार डेली’ से कहा, ‘‘अगर हम उसे (कैलिस) जल्द ही कहीं शामिल कर सकते हैं, शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (अगले महीने शुरू हो रहे तीन टेस्ट की सीरीज) तो मुझे लगता है कि हमें ऐसा करना चाहिए.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘जैक कैलिस के पास काफी क्रिकेट ज्ञान है, जो वह हमारे काफी बल्लेबाजों तक पहुंचा सकता है. उसे जो बल्लेबाजी का ज्ञान (150 से ज्यादा टेस्ट मैचों का) है, उसका इस्तेमाल करने की जरूरत है.’’
इंटरनेशनल क्रिकेट में कैलिस के नाम हैं 25,000 से ज्यादा रन और 500 से ज्यादा विकेट
जैक कैलिस क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के महान ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट के 166 मैचों में कैलिस के नाम 55.37 की औसत से 13289 रन और 292 विकेट हैं. वहीं वनडे क्रिकेट के 328 मैचों में कैलिस ने 44.36 की औसत से 11579 रन और 273 विकेट झटके हैं. इसके अलावा 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 666 रन और 12 विकेट हैं.
इसे भी पढ़ें-ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)