Mark Boucher to Step Down: दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बाद अपने पद से हट जाएंगे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) के सीईओ (CEO) फोलेट्सी मोसेकी ने एक मीडिया स्टेटमेंट में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाउचर ने कुछ निजी उद्देश्यों और अपने भविष्य के लिए नए मौकों को देखते हुए यह फैसला लिया है.


दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने अपने करियर में 147 टेस्ट खेले. वह दिसंबर 2019 से प्रोटियाज टीम के हेड कोच हैं. उनका कार्यकाल अगले साल अक्टूबर में भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के बाद खत्म होना है. लेकिन इससे एक साल पहले ही उन्होंने टीम का साथ छोड़ने का मन बना लिया है.


'प्रोटियाज टीम की नई पीढ़ी का मजबूत आधार बनाया'
इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज गंवाने के ठीक बाद मार्क बाउचर से जुड़ी यह जानकारी सामने आई. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीईओ ने कहा, 'हम मार्क को उनके द्वारा दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को दिए गए वक्त और कोशिशों के लिए धन्यवाद देते हैं. उन्होंने उस समय टीम की मदद की जब कई सीनियर्स खिलाड़ी संन्यास ले चुके थे. उन्होंने प्रोटियाज की नई पीढ़ी के लिए मजबूत आधार बनाया. उन्होंने इस टीम के लिए जो कुछ किया है हम उसके लिए शुक्रगुजार हैं. हम उनके जीवन के अगले अध्याय के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.'


भारत को हराई थी टेस्ट और वनडे सीरीज
मार्क बाउचर की कमान में ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस साल जनवरी में टीम इंडिया को तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में पटखनी दी थी. इसके बाद भारतीय टीम का वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप हो गया था. हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में दमदार शुरुआत की लेकिन इसके बाद उसने बैक टू बैक मैच गंवाए और सीरीज भी गंवा दी.


यह भी पढ़ें...


Watch: सलमान खान के इस गाने पर रोते नजर आए पाकिस्तान के मीम किंग, अपनी टीम की हार के बाद शेयर किए मजेदार वीडियो


US Open Men's Singles Final: कार्लोस अलकराज़ ने जीता यूएस ओपन, ATP रैंकिंग्स में भी पहली बार नंबर-1 बने