ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर मार्क वॉ ने टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. वॉ अपने करियर को टीवी कमेंटेटर के रूप में देखना चाहते हैं.
वॉ का कमेंट्री कॉन्टैक्ट 31 अगस्त को खत्म हो गया था और उन्होंने इसे बढ़ाया नहीं था. लेकिन वो इंग्लैंड और जिम्बॉब्वे दौरे के लिये वह पैनल में बने हुए हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘पिछले चार साल से अपने साथी चयनकर्ताओं, कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ काम करना फख्र की बात थी. मैं सभी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीमों के प्रदर्शन पर गौरवान्वित हूं.’’
उन्होंने कहा ,‘‘मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है. आने वाले समय में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करेगी.’’ आपको बता दें कि मार्क वॉ द्वारा चुनी गई आखिरी टीम जिम्बॉब्वे के दौरे पर होगी.
अब चयन समिति में ट्रेवर हांस, ग्रेग चैपल और नए कोच जस्टिन लैंगर रह गए हैं. वॉ के विकल्प का एलान फिलहाल नहीं किया गया है.’’
वॉ अब फॉक्स स्पोटर्स से जुड़ेंगे जिसने छह साल के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के प्रसारण अधिकार खरीदे हैं. इसके साथ ही चैनल नाइन का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ चार दशक पुराना रिश्ता भी खत्म हो गया.