T20 World Cup Fastest Ball: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर बाउंस और पेस को काफी मदद मिलती है. यहां तेज़ गेंदबाज़ों का बोलबाला होता है. इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में अब तक इंग्लैंड के गेंदबाज़ मार्क वुड और साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया सबसे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में दिखाई दिए हैं. मार्क वुड ने इस साल सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. आइए जानते हैं अब तक इस टी20 विश्व कप की सबसे गेंदों के बारे में.


1 मार्क वुड (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ)- 157.74 किमी प्रति घंटा


इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड ने अब तक न सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप 2022, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे तेज़ गेंद 157.74 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फेंकी. वुड की इस गेंद का सामना इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स ने किया था.  


2 मार्क वुड (अफगानिस्तान के खिलाफ)- 154.48 किमी प्रति घंटा


इस बार मार्क वुड ने अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाज़ी करते हुए 154.48 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. वुड की इस गेंद का सामना हज़रतुल्ला जज़ई ने किया था.


3 एनरिक नॉर्किया (बांग्लादेश के खिलाफ)- 154.31 किमी प्रति घंटा


साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 154.31 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली. उन्होंने अपनी इस गेंद पर शाकिब अल हसन का विकेट लिया.


4 मार्क वुड (अफगानिस्तान के खिलाफ)- 154.07 किमी प्रति घंटा


मार्क वुड ने अफगानिस्ता के खिलाफ खेले गए मैच में 154.07 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी.


5 एनिरक नॉर्किया (बांग्लादेश के खिलाफ)- 153.47 क्रिमी प्रति घंटा


बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नॉर्किया ने 153.47 क्रिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बल्लेबाज़ अफीफ हुसैन ने गेंद फेंकी थी.


6 मार्क वुड (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ)- 153.31 किमी प्रति घंटा


विकेट की तलाश में मार्क वुड ने केन विलियमसन को एक खास कोण से तेज़ 153.31 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक तेज़ फेंकी थी. तेज़ गति के चलते विलियमस ने इस आसानी चौका जड़ दिया.


7 मार्क वुड (आयरलैंड के खिलाफ)- 152.90 किमी प्रति घंटा


आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए मार्क वुड ने हैरी टेक्टर को 152.90 किमी प्रति घंटे की रफ्तरा से गेंद फेंकी थी.


8 मार्क वुड (आयरैलंड के खिलाफ)- 152.87 किमी प्रति घंटा


आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए मार्क वुड 152.90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक और तेज़ तर्रार गेंद फेंकी थी.


9 मार्क वुड (आयरैलंड के खिलाफ)- 152.15 किमी प्रति घंटा


आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए मार्क वुड ने आयरलैंड के बल्लेबाज़ मार्क अडेयर को 152.15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी.


10 मार्क वुड (अफगानिस्तान के खिलाफ)- 152.15 किमी प्रति घंटा


अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए एक बार फिर मार्क वुड ने 152.15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इस गेंद का सामना बल्लेबाज़ मोहम्मद नबी ने किया था.


ये भी पढ़ें....


T20 WC 2022: टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी, बांग्लादेश के खिलाफ भी खामोश रहा बल्ला


Sachin Tendulkar: सड़क किनारे चाय की चुस्की लेते नजर आए सचिन तेंदुलकर, वीडियो वायरल