Mark Wood Bouncer To Azam Khan: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज़ खेली गई. इंग्लैंड ने घरेलू सरज़मीं पर खेली गई इस सीरीज़ में 2-0 से जीत दर्ज की. सीरीज़ के 2 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े और बाकी 2 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. वहीं सीरीज़ के चौथे मुकाबले में बेहद ही खौफनाक नज़ारा देखने को मिला, जहां इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड की बाउंसर ने आज़म खान की हालत खराब कर दी. 


वुड की खतरनाक बाउंसर पर आज़म खान ने आंख बंद करके बल्ला लगाना चाहा, जिसके चलते उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा. इस गेंद का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वुड तेज़ रफ्तार बाउंसर फेंकते हैं, जिससे आज़म खान बचने की कोशिश करते हैं. लेकिन गेंद में इतनी रफ्तार होती है कि जब तक आज़म खान खुद को बचाते गेंद उनके गलव्स में लग चुकी थी. 


गलव्स से लगने के बाद गेंद सीधी जोस बटलर के हाथ में जाती है और वह कैच लेकर आज़म खान को पवेलियन की राह दिखा देते हैं. आज़म खान ने 5 गेंदों खेलीं और बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वुड ने यह गेंद 11वें ओवर में फेंकी. मैच में वुड अच्छी लय में दिखे. उन्होंने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर 2 विकेट झटके. 






इंग्लैंड एकतरफा जीती चौथा टी20 


इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा टी20 लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला गया था. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान 19.5 ओवर में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. टीम के लिए उस्मान खान ने सबसे बड़ी पारी खेली थी, जिन्होंने 21 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए थे.


फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में आसानी से 3 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. इंग्लिश टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे फिलिप सॉल्ट ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 24 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए. 


 


ये भी पढ़ें...


ENG vs PAK: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फिर धोया, चौथे टी20 में 7 विकेट से जीत दर्ज कर 2-0 से जीती सीरीज़