Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली और बाबर आजम दोनों ही वर्तमान समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. कोहली जहां एक दशक से अधिक के समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं तो वहीं बाबर का करियर अभी नया है. विराट से कम अनुभव होने के बावजूद लगातार बाबर की उनसे तुलना होती रहती है. दोनों ही बल्लेबाज कमाल की कवर ड्राइव खेलते हैं और अक्सर लोग दोनों में से किसी एक के शॉट को चुनते रहते हैं. अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भी इनमें से एक के कवर ड्राइव को बेस्ट बताया है.
वुड ने कोहली की कवर ड्राइव को बाबर से बेहतर बताया है. आपको बता दें कि कोहली का ट्रेडमार्क शॉट उनकी कवर ड्राइव ही है. उनके कवर ड्राइव को देखकर हर क्रिकेट फैन का दिल खुश हो जाता है. बाबर के बारे में भी ये बात कही जा सकती है क्योंकि उनकी कवर ड्राइव भी काफी खूबसूरत रहती है. हालांकि, दोनों में से एक चुनने की स्थिति में अक्सर कोहली को ही अधिक वोट मिलते हैं.
वर्तमान समय में खराब दौर से गुजर रहे हैं बाबर
बाबर की फॉर्म फिलहाल उनसे रुठी हुई है और वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में चार पारियां खेल चुके होने के बावजूद बाबर अब तक एक भी बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं. दूसरी ओर कोहली गजब की फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली ने अब तक खेली चार में से तीन पारियों में अर्धशतक लगाए हैं. चार मैचों में 220 की औसत के साथ 220 रन बना चुके कोहली फिलहाल इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: क्या सेमीफाइनल में पहुंच सकती है डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया? जानिए सभी समीकरण