Marlon Samuels: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स को स्वतंत्र एंटी करप्शन की सुनवाई के बाद अमीरात क्रिकेट बोर्ड एंटी करप्शन कोड के तहत दोषी पाया गया है. दरअसल, इस कैरेबियन खिलाड़ी पर सितंबर 2021 में आईसीसी ने आरोप के बाद जवाब देने के लिए 14 दिन का वक्त दिया था. बहरहाल, अब मार्लन सैमुअल्स को तकरीबन 3 साल के बाद मामले में दोषी करार दिया गया है. मार्लन सैमुअल्स को आर्टिकल 2.4.4, 2.4.3, 2.4.6 और 2.4.7 के मामले में दोषी पाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्लन सैमुअल्स को किसी तरह का गिफ्ट, पेमेंट या फिर कोई फायदा लेने का दोषी पाया गया है. इसके अलावा मार्लन सैमुअल्स पर आईसीसी के 4 मामलों में दोषी करार दिया गया है.
मार्लन सैमुअल्स पर क्या है आरोप?
आर्टिकल 2.4.2 - नामित भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी को किसी उपहार, पैसे या अन्य लाभ की जानकारी का खुलासा न करना है, जो उन परिस्थितियों में किया जाए जिससे खेल की बदनामी हो
आर्टिकल 2.4.3- किसी मेहमाननवाजी की जानकारी न देना शामिल है जिसकी कीमत 750 अमेरिकी डॉलर से अधिक ना हो.
आर्टिकल 2.4.6 - नामित भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी की जांच में सहयोग करने में विफल होना.
आर्टिकल 2.4.7- जांच के लिए ऐसी जानकारी को मना करना शामिल है जो जांच के लिए अहम हो.
विवादों से रहा है मार्लन सैमुअल्स का रिश्ता...
हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब यह कैरेबियन खिलाड़ी मुश्किलों में फंसा हो. इस खिलाड़ी साल 2008 में 2 साल का बैन लग चुका है. दरअसल, साल 2008 में सैमुअल्स पर फायदा बाकी अवॉर्ड हासिल करने का दोषी पाया गया था.
ऐसा रहा सैमुअल्स करियर
सैमुअल्स ने साल 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इस खिलाड़ी के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट मैचों के अलावा 207 वनडे और 67 टी20 मैच खेले. सैमुअल्स ने इंटरनेशनल मैचों में 11,134 रन बनाए. वहीं, इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में 152 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-