Marnus Labuschagne World Cup Bat Retire: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन ने आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत के खिलाफ इस्तेमाल किए गए अपने बल्ले को रिटायर करने की घोषणा की है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक फाइनल में लाबुशेन ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस बल्ले की तस्वीरें शेयर कीं और इसकी खराब स्थिति के बारे में जानकारी दी.


टूटे हुए बैट की शेयर की तस्वीरें
12 अगस्त को सुबह 9:22 बजे मार्नस लाबुशेन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो तस्वीरें शेयर कीं. जो भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में इस्तेमाल किए गए बल्ले की थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मुझे लगता है कि अब इस वर्ल्ड कप फाइनल के बल्ले को रिटायर करने का सही समय आ गया है." तस्वीरों में बल्ले के बीच का हिस्सा काफी खराब दिख रहा है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि बल्ला अब खेल के लिए उपयुक्त नहीं रहा है.






वर्ल़्ड कप फाइनल में लाबुशेन की पारी
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बहुत खराब थी और 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मार्नस लाबुशेन ने मैच को स्थिर किया, जिससे ट्रेविस हेड को रन बनाने का मौका मिला. हेड ने 120 गेंदों पर 137 रन बनाकर शानदार पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने 110 गेंदों पर 58 रन बनाकर मैच को अंत तक पहुंचाया. उनके और हेड के बीच 192 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की.


भारतीय फैंस की प्रतिक्रिया
मार्नस लाबुशेन की इस पोस्ट पर भारतीय फैंस ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ फैंस ने तो लाबुशेन को कोसा भी है कि उन्होंने भारत के खिलाफ यह शानदार पारी क्यों खेली. वहीं, कुछ फैंस ने उनके भावुक पोस्ट की तारीफ भी की. एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "हमें उस बल्ले और पारी से नफरत है मार्नस. हमें परवाह नहीं है कि आप इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा खेलते हैं, लेकिन भारत के खिलाफ क्यों?"










यह भी पढ़ें:
Vinesh Phogat Disqualified: ट्रायल रद्द होने से ओलंपिक से चूकी थी ये पहलवान, विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने पर बयां किया दर्द