IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच बुधवार 02 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा. दूसरे वनडे में चोटिल होने वाले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह कप्तान आरोन फिंच के साथ कौन पारी की शुरुआत करेगा, यह एक बड़ा सवाल है. हालांकि, इस बीच मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा है कि वह वॉर्नर की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने को तैयार हैं.


लाबुशेन ने कहा, "निश्चित तौर पर, अगर मुझसे सलामी बल्लेबाजी करने के लिए पूछा जाता है तो मैं यह करना पसंद करूंगा. हम देखेंगे कि हमारी टीम अगले कुछ मैचों में किस तरह से खेलती है. लेकिन हां मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा."


दूसरे वनडे में लाबुशेन ने खेली थी शानदार पारी


गौरतलब है कि दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की जीत में मार्नस लाबुशेन का भी योगदान रहा था. इस मैच में उन्होंने 61 गेंदो में 70 रनों की पारी खेली थी. इस मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि नंबर-4 पर मेरा काम स्थिति को पढ़ना और उसके हिसाब से अपना खेल खेलना है.


उन्होंने आगे कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करने आया था, तब स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय साझेदारी बनाने और उनके साथ खड़े रहने की बात थी. जब वह आउट हो गए तो मैंने और मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाए. पारी के आखिरी में अपना काम करना अच्छा रहा. ऐसा करने का मुझे मौका नहीं मिलता है. मुझे लगता है कि यह काफी अहम है.


टी20 सीरीज से बाहर हुए वॉर्नर


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे वनडे में चोटिल होने वाले डेविड वॉर्नर तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. इसके अलावा टी20 सीरीज से भी वह बाहर हो गए हैं. उनकी जगह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ डार्सी शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, दूसरे वनडे में वॉर्नर की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी भी तीसरे वनडे में ओपनर की भूमिका अदा कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- 


World Test Championship पर ICC चेयरमैन का बड़ा बयान, शुरुआती सीजन हो सकता है आखिरी