Marnus Labuschagne: गुरुवार (9 फरवरी) से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का रोमांच शुरू होने जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज को हमेशा की तरह इस बार भी खूब हाईप मिली है. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पिछले एक महीने से इस सीरीज को लेकर बहस जारी है. अब इस सीरीज के शुरू होने के ठीक पहले IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने एक खास ट्वीट किया है, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने शानदार रिप्लाई भी दिया है.


हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की आगामी टेस्ट सीरीज शतंरज का एक बेहद प्यारा गेम होगी. बस लाबुशेन के इन्हीं शब्दों को कोट कर राजस्थान रॉयल्स ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में लाबुशेन के इन शब्दों के साथ भारतीय स्पिनर आर अश्विन और मार्नस लाबुशेन की एक तस्वीर भी शेयर की गई. इस तस्वीर के बैकग्राउंड में शतरंज का मैदान भी दिखाई दिया.


राजस्थान ने यहां लाबुशेन के साथ आर अश्विन का फोटो इसलिए लगाया क्योंकि पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन ने दो बार लाबुशेन को पवेलियन भेजा था.  जैसे ही लाबुशेन ने यह ट्वीट देखा तो उन्होंने फौरन रिप्लाई किया. लाबुशेन ने लिखा, 'अब इंतजार नहीं कर सकता.'






ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी बनाम भारतीय स्पिनर्स
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 18 साल में भारत में सीरीज नहीं जीत पाई है, ऐसे में उसने जमकर इस बार तैयारी की है. इधर, भारतीय टीम भी ऑस्ट्रेलियाई चुनौती के लिए 2 फरवरी से ही तैयारी में जुई हुई थी. माना जा रहा है कि इस बार सीरीज में भारतीय स्पिनर्स और ऑस्ट्रेलिया के मजबूत बैटिंग लाइन-अप के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिलेगा.


यह भी पढ़ें...


Test Cricket History: 146 साल पहले हुई थी टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत, जानिए उसके 25 साल तक किन खिलाड़ियों का रहा दबदबा