Marnus Labuschagne On Day 4: मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 228 रन है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 333 रनों की हो गई है. दरअसल ऐसा माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन आखिरी समय में अपनी पारी घोषित कर सकता है, लेकिन कंगारू कप्तान कमिंस ने पारी घोषित नहीं की. बहरहाल अब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लबुशेन ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पारी घोषित नहीं करने के पीछे की रणनीति क्या है? इसके अलावा उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
'अगर आज हम गेंदबाजी करते तो...'
मार्नस लबुशेन ने कहा कि हमारे लिए अच्छा दिन रहा, लेकिन मुझे लग रहा था आज हम जरूर गेंदबाजी करेंगे. अगर आज हम गेंदबाजी करते तो भारतीय बल्लेबाज निश्चित तौर पर दबाव में होते. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं यह विकेट किस तरह खेल रही है. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी का नजारा पेश किया, जिसके बाद हम दबाव में आ गए. खासकर, पहले 40-50 ओवरों में भारत के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. वहां हमलोग खेल में थोड़े पीछे हो गए, क्योंकि हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी.
मेलबर्न में चौथे दिन क्या-क्या हुआ?
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट पर 228 रन है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 333 रनों की हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 369 रन बनाए. भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक बनाया. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की बढ़त मिली. बहरहाल अब यह बढ़त 333 रनों की हो चुकी है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि पांचवे दिन भारतीय टीम के सामने कितने रनों का लक्ष्य होता है?
ये भी पढ़ें-