ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने ने अपने बेहतरीन फॉर्म को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बरकरार रखा है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लगातार 5वां अर्धशतक जड़ा. लाबुशाने फिलहाल साल 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि लाबुशाने 63 रन पर अजीब तरीके से आउट हो गए. उन्हें कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने आउट किया.

लाबुशाने के आउट होने के तरीके को फैंस भी कुछ देर तक समझ नहीं पाए. लाबुशाने के पहले गेंद कोहनी पर लगी और फिर स्टंप्स में जाकर गेंद लग गई.


पिछले 12 इनिंग्स में लाबुशाने ने 956 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. लाबुशाने के पिछले 12 इनिंग्स 59, 80, 67, 74, 11, 48, 14, 185, 162, 143, 50, 63. यहां दूसरे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है जहां ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 257 रन बना लिए हैं. इस दौरान स्टीव स्मिथ 77 और ट्रेविस हेड 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड ने ओपनर जो बर्न को 0 और डेविड वॉर्नर को 41 रनों पर पवेलियन भेज दिया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम 41 ओवर तक 100 रनों तक नहीं पहुंच पाई थी. न्यूजीलैंड ने इसके बाद स्टीस्मिथ के बॉडी पर अटैक करना शुरू किया. ऐसे में स्मिथ ने लाबुशाने के साथ मिलकर 83 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज का पहला मैच जीत चुकी है. अगर टीम ये मैच जीत जाएगी तो वो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. तीसरा टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.