Latest ICC Test Batsman Rankings: भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेली. वहीं, इस बेहतरीन पारी के बाद ट्रेविस हेड बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप-3 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा है. मार्नस लाबुशेन पहले नंबर पर काबिज हैं. जबकि स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, अब ट्रेविस हेड तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में उस्मान ख्वाजा ने दोनों पारियों में निराश किया. अब आईसीसी रैंकिंग्स में उस्मान ख्वाजा को 2 पायदान का नुकसान हुआ है.


ऋषभ पंत टॉप-10 में बरकरार...


भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो महज ऋषभ पंत टॉप-10 में काबिज हैं. जबकि भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले से पहले सातवें नंबर पर काबिज उस्मान ख्वाजा नौवें नंबर पर खिसक गए हैं. बहरहाल, मार्नस लाबुशेन 903 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं. जबकि भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में शानदार शतक बनाने वाले स्टीव स्मिथ 885 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पर काबिज हैं. गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ के अलावा ट्रेविस हेड ने शानदार शतक बनाया.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक


बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस ने पहली पारी में शतक का आंकड़ा पार किया. ट्रेविस हेड ने 150 रनों से ज्यादा बनाए. जबकि स्टीव स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली. दरअसल, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक वक्त 76 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने 285 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से उबार लिया. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए.


ये भी पढ़ें-


Ashes 2023: इंग्लैंड में स्टीव स्मिथ को रोकना नहीं है आसान, गजब के हैं आंकड़े


डब्लूटीसी फाइनल में फ्लॉप रहने के बाद निशाने पर हैं पुजारा, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी लगाई जमकर फटकार