Marnus Labuschangne Viral Video: आपने अकसर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन को फील्ड पर मजाकिया अंदाज में देखा होगा. मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग के दौरान अपने अनोखे मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अब सोशल मीडिया पर मार्नस लाबुशेन का नया वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल मार्नस लाबुशेन का वीडियो ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट का है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.


मार्नस लाबुशेन की वीडियो देख हंसी नहीं रोक पा रहे फैंस


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्नस लाबुशेन कप्तान बनने के बाद तेज गेंदबाजी करने लगे. जबकि मार्नस लाबुशेन को अकसर लेग स्पिन करते देखा गया है. मार्नस लाबुशेन यहीं नहीं रूके... उन्होंने फील्डिंग ऐसी लगाई कि देखकर क्रिकेट फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर मार्नस लाबुशेन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






ऐसा रहा है मार्नस लाबुशेन का करियर


वहीं, अब तक मार्नस लाबुशेन 50 टेस्ट मैचों के अलावा 57 वनडे और 1 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. टेस्ट मैचों में मार्नस लाबुशेन ने 49.57 की एवरेज से 4114 रन बनाए हैं. जिसमें 11 शतक के अलावा 20 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. साथ ही 2 बार दोहरा शतक बनाने में कामयाब रहे हैं. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में मार्नस लाबुशेन ने 37.36 की एवरेज और 83.78 की स्ट्राइक रेट से 1756 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में मार्नस लाबुशेन के नाम 2 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है.


ये भी पढ़ें-


Ranji Trophy: अब टीम इंडिया में इस दिग्गज की वापसी नामुमकिन! रणजी ट्रॉफी के लिए हुए नजरअंदाज


टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान हरमनप्रीत की फिटनेस पर आया अहम अपडेट