(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: विराट कोहली से मिले 'मारो मुझे मारो' मीम वाले मोमिन साकिब, पंजाबी में हुई मजेदार बातचीत
Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत-पाक मैच के बाद मोमिन साकिब ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या से मुलाकात की. विराट के साथ वह पंजाबी में मजेदार बातचीत करते देखे गए.
Momin Saqib Meets Virat Kohli: 'ओ भई.. मारो मुझे मारो' वायरल वीडियो से शायद ही कोई अनजान हो. रोजाना किसी न किसी मीम में यह शब्द सुनाई दे ही जाते हैं. इस वीडियो में जो शख्स नजर आते हैं वह मोमिन साकिब (Momin Saqib) हैं. मोमिन साकिब पाकिस्तान के रहने वाले हैं और क्रिकेट फैन होने के साथ-साथ वीडियो कंटेंट क्रिएटर भी हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो देखने को मिलते है. रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के दौरान भी साकिब ने कई मजेदार वीडियो शेयर किए. इन्हीं में से एक वीडियो में वह विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलते हुए भी नजर आए. इस वीडियो में कोहली और साकिब पंजाबी में मजेदार बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं.
मोमिन को देखकर खुश हो जाते हैं विराट
यह वीडियो मैच के बाद का है. भारत के मैच जीतने के बाद मोमिन की मुलाकात विराट से होती है. मोमिन को देखकर ही विराट खुश हो जाते हैं. इसके बाद मोमिन विराट को जीत की बधाई देते हैं. वह विराट से कहते हैं कि आज थोड़ा दुखी हैं लेकिन कोई बात नहीं फाइनल में मिलेंगे. इस पर विराट कहते हैं यह तो चलता रहता है.
A great sportsman and a humble personality. The one and only @imVkohli 🙌🏻 Good to see him back in form!
— Momin Saqib (@mominsaqib) August 28, 2022
What a game tonight! 🔥
Shall see you in the Final! 🏏#AsiaCup2022 #MominSaqib #ViratKohli #Kohli #INDvsPAK2022 #PakvInd #Dubai #UAE @DubaiStadium @ICCAcademy pic.twitter.com/gx8dDalHdv
मोमिन इसके बाद हार्दिक पांड्या से भी मिलते हैं. वह हार्दिक से कहते हैं, 'आपकी वापसी पर बधाई. बहुत अच्छा खेला आपने. अब आपसे फाइनल में मुलाकात होगी.'
Good neck-to-neck game. Despite being young & with raw talent, our bowlers did an amazing job👏🏼 But you batted well to take the match away from us 🏏@hardikpandya7 Bhai tera chakka nahi bhulay ga! #AsiaCup2022 #MominSaqib #HardikPandya #INDvsPAK2022 #PAKvIND #INDvPAK #Dubai pic.twitter.com/Np8iSmslfW
— Momin Saqib (@mominsaqib) August 28, 2022
आखिरी ओवर में हुई भारत की जीत
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान राहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर पूरी पाक टीम को 147 रन पर समेट दिया. भारत के लिए भी 148 रन के लक्ष्य को हासिल करना इतना आसान नहीं रहा. मैच आखिरी ओवर तक गया, जहां भारत को 3 गेंद पर 6 रन की जरूरत थी. यहां हार्दिक पांड्या ने छक्का जड़कर भारतीय टीम को जीत दिलाई.
यह भी पढ़ें...