मिचेल मार्श (नाबाद 86) और ट्रेविस हेड (68) के बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया-ए ने इंडिया-ए के खिलाफ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन छह विकेट पर 290 रन का स्कोर बना लिया है. दिन का खेल खत्म होने पर मार्श 151 गेंदों की पारी में 13 चौकों की मदद से 86 और माइकल नेसर 108 गेंदों की पारी में छह चौकों की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद लौटे.


इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया-ए ने यहां केएससीए क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही और उसने तीन रन के अंदर ही मैट रेनशॉ (0) का विकेट गंवा दिया.


इसके बाद कुटिस पेटरसन (48) और हेड ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े. पेटरसन का विकेट 27.1 ओवर में 95 रन के टीम के स्कोर पर गिरा. उन्होंने 71 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए.


ऑस्ट्रेलिया-ए ने एक समय 180 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन मार्श और नेसर ने सातवें विकेट के लिए 110 रन की अविजित साझेदारी कर टीम को संकट से बाहर निकाल दिया.


एश्टन एगर ने 23, पीटर हैंड्सकोंब ने आठ जबकि मार्नस लाबुसंचे खाता खोले बिना आउट हुए. इंडिया-ए के लिए कुलदीप यादव और शहबाज नदीम ने दो-दो जबकि रजनीश गुरबानी और कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट हासिल किए हैं.


ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम पहला मैच 98 रन से जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.