Dhoni Run Out In WC 2019: वर्ल्ड कप 2019 में वह मार्टिन गुप्टिल का ही थ्रो था, जिसने एमएस धोनी को रन आउट कर करोड़ों भारतीय फैंस के दिलों को तोड़ दिया था. तब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से शिकस्त खाकर घर वापस लौटना पड़ा था. अगर गुप्टिल का थ्रो थोड़ा सा भी इधर-उधर हो जाता तो धोनी टीम इंडिया को फाइनल में ले जाते. बहरहाल, इस वाकिये को चार से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन शायद कुछ भारतीय फैंस के दिल में आज भी ये याद ताजा है. शायद यही कारण है कि भारतीय फैंस आज भी मार्टिन गुप्टिल को इस थ्रो के लिए नफरत भरे संदेश भेजते रहते हैं. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने खुद यह खुलासा किया है.


मार्टिन गुप्टिल ने एक बातचीत के दौरान वर्ल्ड कप 2019 में धोनी को रन आउट करने के किस्से को याद करते हुए कहा, 'वह सब कुछ एकदम से हुआ था. मुझे बस इतना याद है कि मैंने पहले गेंद को ऊपर जाते देखा और फिर लगा कि अरे नहीं, यह तो मेरी ओर आ रही है. मैंने तेज दौड़ लगाई. मुझे पता था कि स्टंप्स पर थ्रो का कोई मौका नहीं होगा लेकिन मैंने कोशिश की. मुझे वहां से केवल डेढ़ स्टंप्स दिख रहे थे. मैं भाग्यशाली रहा कि वह एक परफेक्ट थ्रो निकला.' इसके बाद गुप्टिल ने कहा, 'आज भी पूरा भारत मुझे पसंद नहीं करता है. मुझे वहां से कई नफरत भरे मैसेज मिलते रहते हैं.'


10 गेंद पर थी 25 रन की दरकार
वर्ल्ड कप 2019 के इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 239 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 92 रन पर ही 6 विकेट गंवा चुकी थी. धोनी और जडेजा ने 116 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत की उम्मीद बंधाई थी. यहां जडेजा तो आउट हो गए लेकिन धोनी टिके रहे. 10 गेंदों पर जब 25 रन की दरकार थी, तब धोनी दो रन भागने के चक्कर में रन आउट हो गए. यहीं पर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबला गंवा दिया.


यहां भी पढ़ें...


Imam Ul Haq Wedding: कव्वाली नाइट से लेकर निकाह की रस्मों तक, वीडियो में देखें पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज की शादी