Martin Guptill on Ravichandran Ashwin: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का मानना है कि भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अश्विन के खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल लगता है, क्योंकि इस ऑफ स्पिनर का अपनी लाइन, लेंथ और गति पर शानदार नियंत्रण है.


चार साल बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट में वापसी करने के बाद से अश्विन ने लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. टी20 विश्व कप में उन्होंने प्रभावी गेंदबाजी की और बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर विरोधी टीम की रन गति पर अंकुश लगाया. उन्होंने अर्धशतक जड़ने वाले मार्क चैपमैन को आउट किया और फिर ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन भेजा.


गप्टिल ने मैच के बाद कहा, "वह (आर अश्विन) काफी चतुर गेंदबाज है. उसका अपनी लाइन और लेंथ पर शानदार नियंत्रण है. वह खराब गेंद नहीं फेंकता है. मुझे याद नहीं कि अपने पूरे करियर में उसने कभी खराब गेंद फेंकी हो. उसका गति में बदलाव इतना कुशल और नियंत्रित होता है कि उसके खिलाफ रन बनाना बेहद मुश्किल हो जाता है."


बता दें कि भारत के खिलाफ पहले टी20 में गप्टिल ने 42 गेंद में 70 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. रविवार को टी20 विश्व कप के फाइनल में हार के बाद न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरी शिकस्त है.


गप्टिल ने कहा, "पिछले दो मैचों में हम खराब क्रिकेट नहीं खेले हैं. बात बस इतनी सी है कि हम सही नतीजा हासिल नहीं कर सके. क्रिकेट इसी तरह चलता है. निश्चित तौर पर यह (कार्यक्रम) अलग तरह का है. दो दिन पहले विश्व कप फाइनल और फिर विमान में बैठे और अब हम यहां भारत में एक और सीरीज खेल रहे हैं."


गप्टिल ने चैपमैन के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की और न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 164 रन तक पहुंचाया. हालांकि इस सलामी बल्लेबाज का मानना है कि उनकी टीम ने 10 रन कम बनाए. उन्होंने कहा, पहले ही ओवर में डेरिल मिशेल का विकेट गंवाना आदर्श स्थिति नहीं थी, लेकिन पिछले कुछ समय से काफी क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद चैपमैन ने जिस तरह सामंजस्य बैठाया और क्रीज पर समय बिताया वह शानदार था. उसके साथ शतकीय साझेदारी से टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली.


गप्टिल ने आगे कहा, "हमने संभवत: 10 रन कम बनाए, मुझे नहीं लगता कि डेथ ओवरों में हम उम्मीद के मुताबिक खेल पाए लेकिन ऐसा होता है." गप्टिल ने कहा कि भारत दौरा उन क्रिकेटरों के लिए अच्छा मौका है जो पहले यहां नहीं खेले हैं.