MCC On Mankading: एमसीसी ने दीप्ति शर्मा के मांकडिंग को सही ठहराया, बयान जारी कर कही ये बात
लॉर्ड्स वनडे मैच में दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज चार्लोट डीन को नॉन-स्ट्राइकर छोर मांकडिंग आउट किया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया, लेकिन अब MCC ने इस पर बयान जारी किया है.
![MCC On Mankading: एमसीसी ने दीप्ति शर्मा के मांकडिंग को सही ठहराया, बयान जारी कर कही ये बात Marylebone Cricket Club has justified Deepti Sharma's mankading at the non-striker's end against England MCC On Mankading: एमसीसी ने दीप्ति शर्मा के मांकडिंग को सही ठहराया, बयान जारी कर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/25/2f0bd59809a99901d98258d6faa4a3041664113772870428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MCC On Mankading: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. इस तरह भारतीय टीम दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई देने में सफल रही, लेकिन इस मैच में दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज चार्लोट डीन को नॉन-स्ट्राइकर छोर मांकडिंग आउट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गया है. हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति शर्मा का समर्थन किया, लेकिन इस घटना के बाद क्रिकेट समुदाय 2 हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है.
MCC ने दीप्ति शर्मा के मांकडिंग को सही ठहराया
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' का हवाला देकर इसकी निंदा की, लेकिन अब मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉन-स्ट्राइकर एंड पर दीप्ति शर्मा के मांकडिंग करने को सही ठहराया है. साथ ही मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने एक बयान भी जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि इससे संबंधित नियमों में बदलाव किया गया है, लेकिन यह बदलाव 1 अक्टूबर 2022 से लागू होगा. साथ ही इस बायन में कहा गया है कि इस नियम को लागू करने के पीछे मकसद है कि नॉन-स्ट्राइकर गेंदबाज के हाथों से गेंद छूटने के पहले क्रीज से बाहर नहीं जाए.
सोशल मीडिया पर लगातार दिग्गज दे रहे हैं प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि यह घटना इंग्लैंड की पारी के 44वें ओवर के दौरान हुआ. उस वक्त मेजबान इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 38 गेंदों पर 17 रनों की दरकार थी, लेकिन गेंद फेंकने से पहले ही बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकल गई, जिसके बाद गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने मांकडिंग आउट कर दिया. इस तरह भारतीय टीम ने 16 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, भारतीय महिला ने टीम ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया, लेकिन इस मांकडिंग ने नए विवाद को जन्म दे दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस के अलावा क्रिकेटर लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)