फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट्स के कारण खतरे में है इंटरनेशनल क्रिकेट? जानें MCC ने क्यों की इसे बचाने की अपील
MCC on International Cricket: क्रिकेट से जुड़े बड़े फैसले और नियम बनाने वाले मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट्स के बढ़ते प्रभाव के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट को बचाने की अपील की है.
International Cricket vs Franchise Leagues: मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट खतरे में है और इसे बचाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है. फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट्स के बढ़ते प्रभाव को MCC इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खतरा मानती है. MCC ने शुक्रवार को इस सम्बंध में बयान जारी किया.
गौरतलब है कि IPL और BBL की सफलता के बाद वेस्टइंडीज में CPL, पाकिस्तान में PSL और बांग्लादेश में BPL शुरू हुए. इस साल से दक्षिण अफ्रीका में भी SA20 और यूएई में ILT20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट भी शुरू हो गए. आने वाले दिनों में इस तरह की लीगों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके कारण इंटरनेशनल क्रिकेट पर असर पड़ता है. इन लीग्स के दौरान कई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट की जगह फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट खेलने को तरजीह देते हैं.
एमसीसी ने इसी सम्बंध में दुबई में बैठक आयोजित की थी, जिसका उद्देश्य यह जांचना था कि इन फ्रेंचाइजी लीग से भरे व्यस्त क्रिकेट कार्यक्रम के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट को कैसे बचाया जा सकता है और अगले 10 सालों में वैश्विक क्रिकेट कैसा दिखेगा.
बयान में MCC ने क्या कहा?
MCC ने कहा, 'साल 2023 में पुरुषों का क्रिकेट कार्यक्रम फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट्स से भरा पड़ा है, जो 2027 तक के लिए हाल ही में जारी किए गए द्विपक्षीय इंटरनेशनल क्रिकेट के आईसीसी भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) के साथ प्रतिस्पर्धा करता है. यहां सिर्फ इस साल अक्टूबर और नवंबर में थोड़ा गैप है क्योंकि उस वक्त भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित होगा.'
बयान में कहा गया है, 'यह ट्रेंड हर साल दोहराया जा रहा है. इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट लगातार टकरा रहे हैं. सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान यह टकराव नहीं होता है. फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों में केवल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी यह टकराव नहीं होता क्योंकि इस दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला जाता.'
बयान में महिला क्रिकेट को लेकर भी कही गई बात
MCC ने अपने बयान में महिला क्रिकेट को इस मामले में अवरोध से बचता हुआ बताया. MCC ने कहा, 'पुरुषों के कार्यक्रम के विपरीत 2025 तक आईसीसी महिला एफटीपी का हाल ही में जारी किया गया कार्यक्रम बहुत साफ नजर आता है. यहां इंटरनेशनल क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग के बीच कोई टकराव नहीं है.'
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स का मजेदार पोस्ट, वीडियो में दिखाया एक घुसपैठिया और फैंस से पूछा यह सवाल