एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs BAN 1st T20: टी20 से पहले रोहित शर्मा ने कहा, ' मसाला चाहिए, लेकिन दूंगा नहीं'
रोहित शर्मा बांग्लादेश सीरीज के खिलाफ टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनसे जब प्रदूषण पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो इसपर कोई भी मसाला वाला बयान नहीं देंगे.
भारत और बांग्लादेश के बीच आज पहला टी20 दिल्ली में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. लेकिन आज जो दिल्ली की स्थिति है ऐसी स्थिति बहुत ही कम देखने को मिलती है. दिल्ली का प्रदूषण लेवल आज इतना ज्यादा ऊंचा है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो ही रही है तो वहीं धुंध की मात्रा इतनी ज्यादा है कि लोग 200 मीटर से ज्यादा दूरी को देख नहीं पा रहे हैं.
इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने इसपर जवाब देने से मना कर दिया. वहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो इसपर कोई मसाला नहीं देना चाहते हैं.
रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ये पूछा गया कि दिल्ली के प्रदूषण पर उनकी क्या राय है तो उन्होंने कहा कि, ' मसाला चाहिए, लेकिन दूंगा नहीं.' बता दें कि दिल्ली का प्रदूषण लेवल अब 400 क्यूबिक मीटर तक पहुंच चुका है. ऐसे में आज मैच होने के आसार कम ही दिख रहे हैं.
इससे पहले भी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब प्रदूषण को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन मैच दिल्ली में ही होगा. लेकिन अब भारतीय फैंस प्रदूषण और बीसीसीआई को ट्रोल कर रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion