भारत और बांग्लादेश के बीच आज पहला टी20 दिल्ली में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. लेकिन आज जो दिल्ली की स्थिति है ऐसी स्थिति बहुत ही कम देखने को मिलती है. दिल्ली का प्रदूषण लेवल आज इतना ज्यादा ऊंचा है जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो ही रही है तो वहीं धुंध की मात्रा इतनी ज्यादा है कि लोग 200 मीटर से ज्यादा दूरी को देख नहीं पा रहे हैं.


इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने इसपर जवाब देने से मना कर दिया. वहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो इसपर कोई मसाला नहीं देना चाहते हैं.

रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ये पूछा गया कि दिल्ली के प्रदूषण पर उनकी क्या राय है तो उन्होंने कहा कि, ' मसाला चाहिए, लेकिन दूंगा नहीं.' बता दें कि दिल्ली का प्रदूषण लेवल अब 400 क्यूबिक मीटर तक पहुंच चुका है. ऐसे में आज मैच होने के आसार कम ही दिख रहे हैं.

इससे पहले भी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली से जब प्रदूषण को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन मैच दिल्ली में ही होगा. लेकिन अब भारतीय फैंस प्रदूषण और बीसीसीआई को ट्रोल कर रहे हैं.