बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने वनडे की कप्तानी छोड़ने का एलान किया है. मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद कप्तानी से संन्यास ले लेंगे. दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. हालांकि मुर्तजा ने क्रिकेट छोड़ने का एलान नहीं किया है और वह एक खिलाड़ी के तौर पर चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष नजमुल हसन ने सीरीज से पहले ही कहा था कि वह इस सीरीज के बाद नए कप्तान को खोज रहे हैं. वहीं मुर्तजा पिछले काफी समय से अपनी खराब फिटनेस और फॉर्म को लेकर निशाने पर हैं. मुर्तजा ने पिछले साल एलान किया था कि वह वनडे वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया.


वर्ल्ड कप के बाद से ही मुर्तजा की कप्तानी खराब फॉर्म की वजह से निशाने पर थी. बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कुछ वक्त पहले कहा था कि वह मुर्तजा से उनके भविष्य को लेकर बात करेंगे. लेकिन अब मुर्तजा ने खुद कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है.


2001 में किया था डेब्यू


मुर्तजा ने 2001 में सीनियर टीम में पदार्पण किया था और 2010 में वह वनडे टीम के कप्तान बने थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. इसके अलावा वह टीम को 2015 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में भी ले गए थे.


कुल मिलाकर उन्होंने 87 वनडे में टीम की कप्तानी की है जिनमें से 49 वनडे मैच जीते हैं. 36 में उन्हें हार मिली है. 28 टी-20 मैच में भी उन्होंने टीम की कप्तानी की है जिनमें से 10 मैचों में उन्हें जीत मिली है. एक टेस्ट मैच में भी उन्होंने टीम की कमान संभाली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 में खेले गए इस टेस्ट मैच में उन्हें जीत मिली थी.


Women T-20 WC: फाइनल में इंडिया को टक्कर देगा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका को 5 रन (DL) से हराया


Women T-20 WC: शेफाली वर्मा, पूनम यादव और शिखा पांडे के दम पर फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया