क्रिकेट के भगवान और मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर का शुक्रवार को 47वां जन्मदिन है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते सचिन तेंदुलकर अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. सचिन ने यह फ़ैसला कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में लिया है. जानिए सचिन तेंदुलकर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
- क्रिकेट के भगवान को उनका नाम मशहूर संगीतकार सचिन देव यानि एसडी बर्मन के नाम से मिला. उनके पिता रमेश तेंदुलकर एसडी बर्मन के बड़े फ़ैन थे.
- 16 साल की उम्र में घुंघराले बाल वाले सचिन ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 1989 में डेब्यू किया था. इसी मैच में वकार यूनुस की बॉल पर सचिन को नाक में चोट लगी थी और खून बहने लगा था.
- सचिन तेंदुलकर दुनिया में 100 शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टेस्ट, वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. सचिन ने टेस्ट में 15,921 रन और वनडे में 18,426 रन बनाए हैं.
- सचिन ने सबसे अधिक वनडे (463) और टेस्ट (200) खेले हैं. वहीं सबसे अधिक 62 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए हैं. क्रिकेट विश्वकप इतिहास में सर्वाधिक रनों (2,278 रन) का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है.
- सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स एक फिल्म बन चुकी है. इस फ़िल्म में सचिन अपनी कहानी खुदी ही सुनाते नज़र आते हैं. सचिन हमेशा अपने कोच रमाकांत आचरेकर का शुक्रिया अदा करते नज़र आते हैं. कोच आचरेकर की 2 जनवरी 2019 को मौत हो गई थी.
सचिन कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 25 लाख रूपये पीएम केयर्स और 25 लाख रूपये महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहतकोष में दे चुके हैं. कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में वह अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. हालांकि सचिन के फैसले और लॉकडाउन की स्थिति के बावजूद मास्टर ब्लास्टर के फैंस के जज्बे और जोश को रोकना मुश्किल है. इसलिए अलग-अलग फैन क्लब अपने तरीके से दिग्गज बल्लेबाज को अपनी तरह से शुभकामनाएं देने की तैयारी कर रहे हैं.