BCCI: मास्टरकार्ड होगा बीसीसीआई का टाइटल स्पॉन्सर, सभी घरेलू और इंटरनेशनल सीरीज का होगा प्रायोजक
Mastercard: मास्टरकार्ड बीसीसीआई का टाइटल स्पॉनसर होगा. मास्टरकार्ड भारत में होने वाले सभी इंटरनेशनल मैच और घरेलू टूर्नामेंट का प्रायोजक होगा.
BCCI Title Sponsership: मास्टरकार्ड ने बीसीसीआई का नया टाइटर स्पॉन्सर होगा. बीसीसीआई और मास्टरकार्ड की साझेदारी की जानकारी सोमवार को मास्टरकार्ड के ओर से दी गई. मास्टरकार्ड भारत में होने वाले इंटरनेशनल मेंस क्रिकेट, महिला क्रिकेट, घरेलू टूर्नामेंट जैसे ईरानी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी साथ ही जूनियर अंडर-19 औऱ अंडर 23 क्रिकेट का भी टाइटल स्पॉन्सर होगा.
मास्टरकार्ड इस टाइटल स्पॉन्सरशिप का उद्देश्य देश भर में और उसके बाहर क्रिकेट प्रेमियों के साथ मास्टरकार्ड के जुड़ाव को बढ़ाना है. मास्टरकार्ड बीसीसीआई के अलावा दुनिया के नामी कंपनियों के साथ स्पॉनरशिप में निवेश कर रखा है. इनमें UEFA चैंपियंस लीग, द ग्रैमी, कान्स फिल्म फेस्टिवल, ऑस्ट्रेलिय ओपन, फ्रेंच ओपन आदि प्रमुख हैं.
गांगुली ने किया स्वागत
वहीं मास्टरकार्ट को बीसीसीआई का टाइटर स्पॉनसरशिप मिलने पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि BCCI मास्टरकार्ड का 2022-23 सीज़न के लिए घरेलू क्रिकेट मैचों के शीर्षक प्रायोजक के रूप में स्वागत करता है. अंतरराष्ट्रीय घरेलू श्रृंखला के साथ, बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे भारत को एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय टीम बनाने की दिशा में एक कदम हैं. बीसीसीआई वास्तव में भारतीय क्रिकेट के निर्माण में मास्टरकार्ड के समर्थन को महत्व देता है.
धोनी ने भी बताया शानदार
भारत के दिग्गज क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो चार साल से अधिक समय तक मास्टरकार्ड के एंबेसडर भी रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्रिकेट मेरा जीवन रहा है और इसने मुझे वह सब कुछ दिया जो मेरे पास है. मैं रोमांचित हूं कि मास्टरकार्ड बीसीसीआई के सभी घरेलू क्रिकेट मैचों और विशेष रूप से घरेलू, जूनियर और महिला क्रिकेट को प्रायोजित कर रहा है. आज के रणजी और जूनियर खिलाड़ी कल देश के लिए खेलेंगे और 1.3 अरब भारतीयों के गौरव का बनेंगे.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी, जानें कैसे बदला मैच का रुख