IPL 12: आईपीएल 12 में लगातार तीन हार के बाद आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी हार का सिलसिला रोक लिया है. हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा. अब हैदराबाद के 8 मैचों में 4 जीत के साथ 8 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं 9 मैचों में से 7 जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स 14 प्वाइंट्स के साथ टेबल में पहले नंबर पर है.


133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही शानदार रही और टीम ने 4.3 ओवर में ही बिना विकेट खोए 50 रन बना लिए. डेविड वार्नर ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद वार्नर चाहर की गेंद पर आउट हो गए.

वार्नर के आउट होने के बाद हैदराबाद की रन गति थोड़ी धीमी हुई, लेकिन एक छोर पर बेयरस्टो डटे रहे. बेयरस्टो ने नाबाद 61 रन की पारी खेली. चेन्नई के लिए ताहिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. दीपक चहर और करण शर्मा एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे.

चेन्नई ने बनाए थे 132 रन
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य रखा. चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन ही बना पाई.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बिना मैच में उतरी चेन्नई को शेन वाटसन (31) और फॉफ डु प्लेसिस (45) ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 79 रन की साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी थी. लेकिन वाटसन के आउट होते ही टीम ने अगले 20 रन के अंदर ही तीन और विकेट गंवा दिया.

इन तीन विकेटों में प्लेसिस, इस मैच में कप्तानी कर रहे सुरेश रैना (13) और केदार जाधव (1) के विकेट शामिल हैं. इन विकेटों में से लेग स्पिनर राशिद खान ने दो विकेट चटकाए. डु प्लेसिस ने 31 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाए. चेन्नई ने इसके दो रन बाद ही 101 के स्कोर पर इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे सैम बिलिंग्स (0) के रूप में अपना पांचवां विकेट भी गंवा दिया.

बिलिंग्स के आउट होने के बाद टीम अंतिम 32 गेंदों पर 31 रन ही बना पाई, जिसकी वजह से वह बड़े स्कोर की ओर नहीं बढ़ पाई. चेन्नई की टीम अंतिम 10 ओवर में केवल 52 रन ही बना पाई. अंबाती रायडू ने 21 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 25 और रवींद्र जडेजा ने 20 गेंदों की पारी में नाबाद 10 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने दो और शाहबाज नदीम, विजय शंकर तथा खलील अहमद ने एक-एक विकेट लिया.