एक्सप्लोरर
Advertisement
BPL में क्रिशमार संतोकी ने डाली ऐसी नो और वाइड गेंद, फैंस ने कहा ये मैच पूरी तरह फिक्स
सिलहट थंडर्स के टीम डायरेक्टर तंजिल चौधरी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से गुजारिश की है वो इस नो गेंद की जांच करें. क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार चौधरी ने कहा कि उनका नो गेंद डालना और वो भी इतना बड़ा जरूर सवाल खड़े करता है.
बांग्लादेश प्रीमियर लीग अपने गलत कारनामों से मशहूर होता जा रहा है और इस बार इसमें वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज क्रिशमार संतोकी का नाम आ रहा है. क्रिशमार ने एक बड़ा नो बॉल डालकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को अपनी तरफ खींच लिया है. क्रिशमार ने अपनी तीसरी गेंद नो गेंद डाली वहीं इससे पहले वाली दोनों गेंदें ऑन द लाइन थी.
सिलहट थंडर्स के टीम डायरेक्टर तंजिल चौधरी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से गुजारिश की है वो इस नो गेंद की जांच करें. क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार चौधरी ने कहा कि उनका नो गेंद डालना और वो भी इतना बड़ा जरूर सवाल खड़े करता है. संतोकी को अभी भी बीसीबी की तरफ से नहीं बुलाया गया है लेकिन मैंने शिकायत कर दी है. मैं सीईओ और बीसीबी के एंटी करप्शन के हेड से ये गुजारिश करता हूं कि वो इस नो गेंद की जांच करें.
This was the ball before that very unfortunate massive no-ball. An unfortunate massive wide pic.twitter.com/Z7Yg7hQ2R8
— Barney Ronay (@barneyronay) December 11, 2019
बीसीबी डायरेक्टर ने कहा कि मुझे प्लेइंग 11 से कोई लेना देना नहीं है. ये मैनेजमेंट और कोच पर निर्भर करता है. मैंने स्पॉन्सर ने बात की और पूछा कि क्या उन्होंने प्लेइंग 11 में घुसने की कोशिश की थी लेकिन सभी ने इससे इंकार कर दिया. अब हमें टीम मैनेजमेंट से बात करना होगा क्योंकि ये मामला स्पॉट फिक्सिंग का लगा रहा है. बता दें कि अब क्रिकेट फैंस ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है. एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि बीपीएल में स्पॉट फिक्सिंग करना आसान है क्योंकि बीसीबी डायेरक्टर्स ही धांधली करने वाले हैं. इससे पहले इन लोगों ने प्रीमियर डीविजन और ढाका प्रीमियर लीग में भी मैच फिक्स किए हैं.A no-ball bowled by Krishmar Santokie in the opening match of the Bangladesh Premier league #BPL2019 today. pic.twitter.com/Lvzut5d0Gz
— Nikhil Naz (@NikhilNaz) December 11, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion