बड़े-बड़े दावों के साथ इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया शुक्रवार को अपना आखिरी मैच खेलेगी. वनडे सीरीज के बाद टेस्ट में भी भारत को हार मिली जिससे कई सवाल पैदा हुए. इन सवालों को दरकिनार करते हुए कोच रवि शास्त्री ने टीम को दो दशक की सबसे बेहतरीन टीम बताया और नए जोश के साथ ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट में उतरने की बात कही.


हालाकि एलिस्टेयर कुक ने संन्यास की बात करके सबका ध्यान खींच लिया है और निश्चित तौर पर टीम से अधिक इस मुकाबले में कुक ही अधिक सुर्खियां बटोरेंगे. भारतीय टीम कुक की छांव में जीत की तलाश करना चाहेगी और और कोशिश करेगी की अंत 1-4 से न हो.


साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में लगातार दो सीरीज गंवाने के बाद विदेशी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम का मिथक टूट चुका है. कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया यह साबित करने में नाकाम रही है कि वे भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर सीरीज जीतने में सक्षम हैं.


घर में खेल कर नंबर वन बनी टीम इंडिया के पास रेटिंग प्वाइंट इतने हैं कि उन्हें उनकी बादशाहत को फिलहाल कोई चिंता नहीं है.


फिर बदलेगी टीम


टीम का संयोजन एक बार फिर चर्चा का विषय है. टीम इंडिया सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहेगी लेकिन कोहली के नेतृत्व में प्रयोग की संभावना हमेशा बनी रहती है.


टेस्ट टीम में पृथ्वी शॉ को शामिल करने से पता चलता है कि भारतीय चयनकर्ताओं की नजरें सलामी बल्लेबाजों के विकल्प पर टिकी हैं. मुरली विजय के टीम से बाहर होने के बाद चयनकर्ताओं को अपनी योजनाएं जल्द ही पुख्ता करनी होगी क्योंकि टीम दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी.


कुछ लोगों का मानना है कि पृथ्वी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ परखा जाना चाहिए. अगर वह इस एकमात्र टेस्ट में विफल भी रहता है तो भी 18 साल की उम्र के कारण उसके पास दोबारा आगे बढ़ने का पर्याप्त समय होगा. हालांकि अगर वह सफल रहता है तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सलामी जोड़ी की समस्या का हल निकल सकता है.


दूसरी तरफ कुछ लोगों का मानना है कि शिखर धवन और लोकेश राहुल की मौजूदा सलामी जोड़ी को बरकरार रखा जाना चाहिए.


अगर चयनकर्ताओं की नजरें भविष्य पर हैं तो यह इन दोनों में से एक के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज और स्वदेश में फर्स्ट क्लास सीजन के शुरू होने से पहले प्रभावित करने का अंतिम मौका होगा. शुरुआती संकेत हैं कि पृथ्वी को मौके के लिए कम से कम घरेलू सीजन तक इंतजार करना होगा.


हनुमा विहारी डेब्यू के करीब
भारत अपने लोअर मिडिल ऑर्डर और बोलिंग कॉम्बिनेशन में भी बदलाव कर सकता है. हार्दिक पंड्या एक बार फिर बल्ले से नाकाम रहे जिससे टीम मैनेजमेंट हनुमा विहारी को आजमा सकता है जो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के अलावा प्रभावी स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं.


अश्विन की जगह लेंगे जडेजा


रविंद्र जडेजा को दौरे पर पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को नेट पर गेंदबाजी नहीं की जबकि उनकी मूवमेंट में भी समस्या दिख रही थी.


टीम मैनजमेंट ने पुष्टि नहीं की है लेकिन विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अश्विन अपने ग्रोइन इंज्री से परेशान हैं और वो अंतिम टेस्ट नहीं खेल पाएंगे.


बुमराह को मिल सकता है आराम


यूएई में अगले हफ्ते शुरू हो रहे एशिया कप को देखते हुए जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है. बुमराह और शार्दुल ठाकुर भारत की समिति ओवरों की टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में उमेश यादव अंतिम टेस्ट में वापसी कर सकते हैं.


कुक को विजयी विदाई देना चाहेगा इंग्लैंड


इंग्लैंड के लिए यह टेस्ट भावनात्मक रूप से अहम होगा. उसके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक एलिस्टेयर कुक अंतिम बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर आएंगे और इसके साथ ही श्रीलंका दौरे के लिए टीम की सलामी जोड़ी की तलाश भी शुरू हो जाएगी.


कुक के संन्यास की घोषणा के बाद चयनकर्ताओं ने पांचवें टेस्ट की टीम में कोई बदलाव नहीं किया जो दर्शाता है कि चयनकर्ताओं ने दूसरे सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स पर भरोसा बरकरार रखा है.


काम के बोझ को देखते हुए इंग्लैंड जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ड ब्रॉड में से एक को आराम दे सकता है. क्रिस वोक्स दोबारा फिट हो गए हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं.


इस श्रृंखला की अन्य पिचों की तरह बुधवार को द ओवल की पिच भी हरी नजर आ रही थी. हालांकि पिच पर पूरी तरह से घास नहीं है.


टीमें इस प्रकार हैं:-


भारत:- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह में से.


इंग्लैंड:- जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टा, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोईन अली, आदिल राशिद, सैम करन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स में से.


समय:- मैच भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे शुरू होगा.