नई दिल्लीः सिर्फ दो दिन बाद टी 20 विश्व कप का असली मुकाबला शुरू हो जाएगा. 15 मार्च को टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की टीम है. इस मैच से पहले क्या है टीम इंडिया की चुनौती और इस मैच का टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के सफर पर कैसा होगा असर.



कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के लिए एक्सपेरिमेंट का वक्त खत्म हो चुका है. अब असली अग्निपरीक्षा है. अब असली जंग होनी है और इस जंग से पहले टीम इंडिया को हार की हल्की चोट भी मिल चुकी है. 



ज़रा संभल कर टीम इंडिया



शनिवार को प्रैक्टिस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली मात ने जीत के लय को तोड़ दिया है. हालाकि इस मैच में टीम इंडिया ने कड़ा मुकाबला किया लेकिन हार तो हार ही होती है. इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों ने जम कर रन लुटाए और 20 ओवर में ही 196 रन दे डाले. बुमराह जो अबतक टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं, उन्होंने 4 ओवर में 51 रन दिए. हालाकि इस मैच में ना आशीष नेहरा खेल रहे थे और ना ही अश्विन ने गेंदबाज़ी की. 



ग्रुप मुकाबले से पहले दो प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया को एक जीत और एक हार मिली. बहरहाल धोनी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार से भी कुछ सकारात्मक ढूंढ कर आगे बढ़ना होगा क्योंकि विश्व विजेता बनने के लिए टीम इंडिया को अभी लंबी लड़ाई लड़नी है और इस लड़ाई में पहला मुकाबला है उस टीम से, जिसे आज तक टीम इंडिया हरा नहीं पाई है. 



डरा रहा है इतिहास - 



15 मार्च को जब टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी तो उनके मन में बस यही सवाल होगा कि न्यूजीलैंड को कैसे हराएं क्योंकि न्यूजीलैंड इकलौती ऐसी टीम है जिसने टी20 में टीम इंडिया को हर बार मात दी है. अबतक इन दोनों टीम के बीच 4 मैच खेले गए और चारों बार टीम इंडिया चित हुई.



टीम इंडिया को इस जीत का भरोसा मौजूदा उनके फॉर्म से मिल रहा है. इस साल टीम इंडिया ने जहां 11 में से 10 मैच जीते हैं. वहीं न्यूजीलैंड ने 5 में से 4 मैच अपने नाम किए. दोनों ही टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीम को मात दी है, ऐसे में वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में ही कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.