इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के 13वें मुकाबले में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने दिल्ली डेयरडेविल्स की चुनौती होगी. मुकाबला भले ही दो टीमों के बीच हो लेकिन असली परीक्षा कप्तान दिनेश कार्तिक ही होगी क्योंकि उनके सामने वो कप्तान होगा जिसने केकेआर को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाया था.



लगातार दो हार के बाद कार्तिक की अगुवाई वाली केकेआर वापसी के लिए बेताब है जबकि गौतम गंभीर की कप्तानी में दिल्ली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करके वापसी की है और वह इसे बरकरार रखने की कोशिश करेगी.

कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ जीत के साथ शुरूआत की थी लेकिन इसके बाद उसे चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

दूसरी तरफ दिल्ली अपने शुरूआती मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से हार गयी थी और इसके बाद बारिश से प्रभावित मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उसने पूरे अंक गंवाए लेकिन मुंबई के खिलाफ जैसन राय की नाबाद 91 रन की पारी से टीम जीत दर्ज करने में सफल रही.

डेयरडेविल्स के कोलकाता में मैच होने का मतलब है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले महीने अपनी पत्नी के आरोप झेलने के बाद पहली बार शहर में होंगे. उनकी पत्नी ने दस अप्रैल को अलीपुर अदालत में मामला दर्ज कराया. इस पर शमी को 15 दिन के अंदर उपस्थिति होने के लिये कहा गया है. शमी अब तक डेयरडेविल्स के तीनों मैच में खेले हैं और एक टीम अधिकारी ने कहा कि उनके उपलब्ध नहीं रहने का सवाल नहीं उठता.

मैदान पर गंभीर की टीम का पलड़ा भारी रहने की संभावना है भले ही केकेआर के खिलाफ उसका रिकॉर्ड 8-12 है. गंभीर 2011 से 2017 तक केकेआर से जुड़े रहे और वह परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. वह अपनी पूर्व टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जिसने उसे रिटेन नहीं किया.

केकेआर के बल्लेबाज अभी तक जलवा नहीं दिखा पाए हैं. कार्तिक को उप कप्तान रोबिन उथप्पा से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी जो अब तक तीन मैचों में 13, 29 और तीन रन ही बना पाए हैं. कार्तिक को खुद भी प्रभाव छोड़ने की जरूरत है.

पिछले मुकाबले में इस टीम के साथ उतरी थी कोलकाता नाइट राइडर्स - दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, शुभमन गिल, शिवम मावी, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, मिचेल जॉनसन,

पिछले मुकाबले में इस टीम के साथ उतरी थी दिल्ली डेयरडेविल्स - गौतम गंभीर, जेसन राय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, डैन क्रिश्चियन, राहुल टावेटिया, शाहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी