शुरुआती दोनों मुकाबले जीत कर पहले ही अंतिम आठ में जगह बना चुकी भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप में शुक्रवार को जिंबॉब्वे का सामना करेगी. क्वार्टर फाइनल से पहले टीम इंडिया जीत के लय को बरकरार रखते हुए अपने खेल को और सुधारने की कोशिश करेगी.
पहले मुकाबले में पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर था जिसका असर पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ देखने को मिला. अब टीम मैनेजमेंट लीग के इस आखिरी मुकाबले में अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने की कोशिश करेगी.
लीग राउंड में भारत के लिए एकमात्र बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया थी जिसे टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत 100 रन से हराया.
भारतीय तेज गेंदबाजों कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है और यह अब देखना होगा कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ उन्हें फिर मैदान पर उतारते हैं या क्वार्टर फाइनल के लिए तरोताजा रखते हैं.
चोटिल इशान पोरेल के कवर के तौर पर शामिल विदर्भ के गेंदबाज आदित्य ठाकरे को मौका मिल सकता है. चोटिल इशान की जगह पपुना न्यू गिनी के खिलाफ अर्शदीप सिंह को मौका मिला था.
भारतीय गेंदबाजी काफी मजबूत लग रही है जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल राय तेज गेंदबाजों का साथ निभा रहे हैं.
कप्तान पृथ्वी शॉ की अगुआई में भारत का बल्लेबाजी क्रम शानदार फॉर्म में है और अब तक मुश्किल हालात में उनकी परीक्षा नहीं हो पाई है.
जिंबॉब्वे के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के आसानी से रन जुटाने की उम्मीद है जिसके खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने कल सात विकेट की आसान जीत दर्ज की.
जिंबॉब्वे अब कल उलटफेरी भरी जीत दर्ज नहीं करता है तो ग्रुप बी से भारत और ऑस्ट्रेलिया का क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना लगभग तय है.
भारत ने अब तक जिंबॉब्वे के खिलाफ चार मैचों में से एक भी नहीं गंवाया है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 2005 में एफ्रो-एशिया अंडर 19 कप के दौरान खेला गया था.
टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत: पृथ्वी शॉ (कप्तान), शुबमन गिल, आर्यन जुयाल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, हार्विक देसाई, मनजोत कालरा, कमलेश नागरकोटी, पंकज यादव, रियान पराग, हिमांशु राणा, अनुकूल राय, शिवम मावी और शिव सिंह.
जिंबॉब्वे:- लियाम रोचे (कप्तान), रॉबर्ट चिम्हिन्या, जोनाथन कोनोली, एलिस्टेयर फ्रॉस्ट, टैन हैरिसन, वेस्ले माधेवेर, तनुनुर्वा माकोनी, डोनाल्ड म्लाम्बो, तिनाशे नेनहुन्जी, एनकोसिलातु नूनू, कीरन रोबिन्सन, जेडेन शादेनडोर्फ और मिल्टन शुम्बा.
समय: मैच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.
Exit Poll 2024
(Source: Matrize)
U-19 WC: क्वार्टर फाइनल से पहले नेट प्रैक्टिस करने उतरेगी टीम इंडिया
ABP News Bureau
Updated at:
18 Jan 2018 09:43 AM (IST)
शुरुआती दोनों मुकाबले जीत कर पहले ही अंतिम आठ में जगह बना चुकी भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप में शुक्रवार को जिंबॉब्वे का सामना करेगी. क्वार्टर फाइनल से पहले टीम इंडिया जीत के लय को बरकरार रखते हुए अपने खेल को और सुधारने की कोशिश करेगी.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -