Virender Sehwag ने MS Dhoni को लेकर कही ये बात, जान खुश हो जाएंगे माही के फैन्स
Virender Sehwag On MS Dhoni: सीएसके ने 27 रनों से कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर 15 अक्टूबर को अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता.
![Virender Sehwag ने MS Dhoni को लेकर कही ये बात, जान खुश हो जाएंगे माही के फैन्स Matching MS Dhoni legacy in the IPL will be extremely tough for any captain says Virender Sehwag Virender Sehwag ने MS Dhoni को लेकर कही ये बात, जान खुश हो जाएंगे माही के फैन्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/16/ac2b453be9a7504f774c79f4c0a8c158_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आईपीएल की ट्रॉफी चौथी बार अपने नाम करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा है. पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट में एमएस धोनी की विरासत की बराबरी करना मुश्किल है. आईपीएल में उनकी विरासत किसी भी कप्तान के लिए एक चुनौती होगी.
सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि कप्तान की विरासत को हमेशा उनके द्वारा जीते गए खिताबों से याद किया जाता है. उन्होंने [एमएस धोनी] ने नौ फाइनल खेले हैं, चार ट्राफियां जीती हैं. इसकी बराबरी करना किसी भी कप्तान के लिए बेहद मुश्किल होगा. CSK टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम है और वे लगातार शानदार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं.
बता दें कि साल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में सांतवें स्थान पर रही थी. इतना ही नहीं दो साल [2017-18] के लिये उन्हें बैन कर दिया गया था. वीरू ने आगे कहा कि धोनी की विरासत की बराबरी करना बहुत मुश्किल है. मुझे लगता है कि उसके पास एक और साल बाकी है.
आशीष नेहरा ने भी की तारीफ
पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने बताया कि सुपर किंग्स को इतना खास क्या चीज बनाती है. नेहरा ने माना कि सीएसके में सुधार की भूख एक ऐसी चीज है जिस पर अन्य सभी टीम को ध्यान देना चाहिए और उनसे सीखना चाहिए.
नेहरा ने कहा कि सीएसके वह टीम नहीं है जो कहती है कि 'हम सब कुछ जानते हैं'. वे बस हर समय खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहते हैं. इस टूर्नामेंट में जो टीम कम गलतियां करती है उसके पास बेहतरीन मौका होता है. उन्होंने आगे बताया कि फ्रैंचाइज़ी से जुड़े हर खिलाड़ी ने सफलता के लिए प्रयास किया है और टीम की विरासत को ही आगे ले जाना सुनिश्चित किया है.
ये भी पढ़ें:
Virat Kohli on Dhoni: कोहली बोले- ड्रेसिंग रूम में आने के लिए उत्साहित हैं धोनी, बढ़ाएंगे टीम का जोश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)