IPL 2024: आंखें ऊपर और सीने पर हाथ... जानिए मथीशा पथिराना के सेलिब्रेशन का क्या है मतलब?
MI vs CSK: मथीशा पथिराना विकेट लेने के बाद अपने दोनों हाथ सीने पर लाते हैं और उनको एक साथ जोड़कर ऊपर देखते हैं और आंखें बंद कर लेते हैं, लेकिन क्या आप इस सेलीब्रेशन का मतलब जानते हैं?
![IPL 2024: आंखें ऊपर और सीने पर हाथ... जानिए मथीशा पथिराना के सेलिब्रेशन का क्या है मतलब? Matheesha Pathirana Celebration After Taking Wicket CSK vs MI IPL 2024 Latest Sports News IPL 2024: आंखें ऊपर और सीने पर हाथ... जानिए मथीशा पथिराना के सेलिब्रेशन का क्या है मतलब?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/15/6c733991c5478431f2e8e831deeb5cd51713185022770428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Matheesha Pathirana Celebration: मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया. मथीशा पथिराना की घातक गेंदबाजी के जम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया. लेकिन आपने विकेट लेने के बाद मथीशा पथिराना का सेलीब्रेशन जरूर देखा होगा. दरअसल, यह गेंदबाज विकेट लेने के बाद अपने दोनों हाथ सीने पर लाते हैं और उनको एक साथ जोड़कर ऊपर देखते हैं और आंखें बंद कर लेते हैं, लेकिन क्या आप इस सेलीब्रेशन का मतलब जानते हैं?
मथीशा पथिराना के सेलीब्रेशन का मतलब?
दरअसल, इस सेलीब्रेशन के लिए दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मशहूर हैं. इस सेलीब्रेशन को 'नैप सेलिब्रेशन' के नाम से जाना जाता है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना भी विकेट लेने के बाद 'नैप सेलिब्रेशन' नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर मथीशा पथिराना अपनी गेंदबाजी के अलावा सेलीब्रेशन के लिए लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. बताते चलें कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मथीशा पथिराना ने ईशान किशन के अलावा सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और रोमिरियो शेफर्ड को आउट किया. जिसके बाद यह मैच पूरी तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के कंट्रोल में चला गया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए मथीशा पथिराना को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
'जब हम पावरप्ले में गेंदबाजी कर रहे थे, तो मैं काफी घबराया हुआ था'
मथीशा पथिराना ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने के बाद कहा कि 'जब हम पावरप्ले में गेंदबाजी कर रहे थे, तो मैं काफी घबराया हुआ था, लेकिन मुझसे कहा कि शांत रहकर अपना काम करना है, इसके बाद मुझे आत्मविश्वास मिला. उन्होंने कहा कि मैं रिजल्ट के बारे में ज्यादा नहीं सोचता, मेरा फोकस महज अपने खेल को बेहतर बनाने पर रहता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)