Most Runs In T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 का समापन हो चुका है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार टाइटल अपने नाम किया. वहीं, अब खिलाड़ियों के अलावा क्रिकेट फैंस की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप पर है. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से हो रहा है. यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर खेला जाना है. पिछले दिनों भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड समेत तकरीबन सारी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच से अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत करेगी.
विराट कोहली को रोकना होगा मुश्किल!
वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में किस बल्लेबाज का जलवा दिखेगा? साथ ही कौन सा गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आफत बनेगा? इस पर क्रिकेट के जानकार लगातार अपनी राय दे रहे हैं. बहरहाल, अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन, भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और एस. श्रीसंत ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, इन तीनों दिग्गजों ने भविष्यवाणी की है कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन होगा? मैथ्यू हेडन, मोहम्मद कैफ और एस. श्रीसंत का मानना है कि इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. इन तीनों ने विराट कोहली पर दांव खेला है.
आईपीएल में विराट कोहली ने लगाया रनों का अंबार
बताते चलें कि पिछले दिनों आईपीएल में विराट कोहली का बल्ला खूब चला. इस बल्लेबाज ने 15 मैचों में 61.75 की एवरेज से 741 रन बना डाले. विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर रहे. इस तरह विराट कोहली ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया. हालांकि, विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने हराया. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सीजन समाप्त हो गया.
ये भी पढ़ें-
ICC Rankings में यशस्वी जायसवाल ने लगाई बड़ी छलांग, टी20 वर्ल्ड कप से पहले हुआ जोरदार बदलाव