नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से ठीक पहले श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज टीम से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि 14 जून को शुरू हो रहे टेस्ट में मैथ्यूज टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि निजी कारण के चलते मैथ्यूज घर वापस आ गए हैं.


मैथ्यूज के साथ तेज गेंदबाज लाहिरू गमगे भी उंगली में चोट लगने के चलते श्रीलंका वापस आ गए हैं. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका की टीम को 226 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.


बात अगर श्रीलंका के पूर्व कप्तान मैथ्यूज की करें तो काफी लंबे वक्त से चोट के चलते उनका टीम में आना-जाना जारी है. पिछले 5 महीनों से हेमस्ट्रिंग के चलते मैथ्यूज टीम से बाहर थे. चोट की वजह से ही मैथ्यूज हाल ही में भारत के साथ खेली गई निदास ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाए थे.


वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में मैथ्यूज ने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 31 रन का योगदान दिया था. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि धनंजय डी सिल्वा और माहेला उदावाते मैथ्यूज को रिप्लेस करेंगे, जबकि गमागे की जगह कासुन रजीता और असीथा फर्नाडो को टीम में जगह मिली है.