IND vs AUS: रवींद्र जडेजा से खास टिप्स लेकर ऑस्ट्रेलिया लौटे मैथ्यू कुह्नेमन, जानें तारीफ में क्या कहा
Matthew Kuhnemann: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मैथ्यू कुह्नेमन वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं. वह अपने फेवरेट बॉलर रवींद्र जडेजा से कुछ खास टिप्स लेकर गए हैं.
Kuhnemann on Jadeja: मैथ्यू कुह्नेमन काफी पहले ही खुद को रवींद्र जडेजा का फैन बता चुके हैं. शेफील्ड शील्ड में उनके साथी उन्हें 'जड्डू' नाम से ही बुलाते हैं. कुह्नेमन ने जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था तो उन्होंने अपने फेवरेट प्लेयर यानी रवींद्र जडेजा से कुछ टिप्स मांगे थे, हालांकि तब जडेजा ने उन्हें कहा था कि सीरीज खत्म होने के बाद ही वह उन्हें कुछ अहम सलाह देंगे. ऐसे में जब अहमदाबाद में आखिरी टेस्ट संपन्न हुआ तो इसके ठीक बाद जडेजा और कुह्नेमन के बीच देर तक बातचीत चली.
कुह्नेमन ने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएट प्रेस के साथ बातचीत में बताया, 'उनके (जडेजा) के साथ यह बातचीत 15 मिनट तक चली. उन्होंने मुझे कुछ अहम टिप्स दी. हमने स्पिन गेंदबाजी के बारे में बहुत कुछ बातें की. नाथन लायन ने मुझे उनसे मिलवाया. वह (जडेजा) नाथन, टोड और मेरी गेंदबाजी से काफी प्रभावित थे. जब उन्होंने हमारे बारे में यह कहा तो उनके मुंह से यह सब सुनकर बहुत अच्छा लगा.'
कुह्नेमन ने बताया, 'उन्होंने अगली बार भारतीय उपमहाद्वीप में गेंदबाजी के विषय में मुझे कुछ अच्छी सलाहें दीं और कुछ टिप्स ऐसी भी थी जो ऑस्ट्रेलिया में भी मददगार हो सकती हैं. वह बहुत अच्छे शख्स हैं. उन्होंने मुझे कहा कि तुम कभी भी मुझसे बात कर सकते हो, इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज सकते हैं तो मैं कहूंगा कि यह बातचीत बहुत अच्छी रही.'
इंदौर टेस्ट में कुह्नेमन ने बरपाया था कहर
मैथ्यू कुह्नेमन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीन मुकाबलों की 5 पारियों में 9 विकेट चटकाए. यह उनके लिए डेब्यू सीरीज थी. दिल्ली में उन्होंने डेब्यू टेस्ट खेला था. दिल्ली में तो उन्हें कुछ खास कामयाबी नहीं मिली लेकिन इंदौर टेस्ट में उन्होंने भारत की पहली पारी में महज 16 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए. उनकी इस लाजवाब गेंदबाजी के कारण ही इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय टीम पर दबाव बना पाई थी और सीरीज में वापसी कर सकी थी.
यह भी पढ़ें...
IND vs AUS: 5 साल बाद वनडे टीम की कमान संभालेंगे स्टीव स्मिथ, जानें कैसा रहा है उनका कप्तानी रिकॉर्ड