Matt Renshaw Bathroom Emergency: 6 साल पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए भारत दौरे पर थी. फरवरी का ही महीना था और पुणे में पहला मुकाबला खेला जा रहा था. यहां ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. डेविड वॉर्नर और मैट रेनशॉ क्रीज पर थे और टीम को एक अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी. यहां अचानक रेनशॉ पवेलियन की ओर भागते हुए नजर आए. स्टीव स्मिथ ने इस दौरान गुस्से और हैरानी भरे एक्सप्रेशन दिए. उस वक्त तो पता नहीं चला कि आखिरी रेनशॉ अचानक पवेलियन की ओर क्यों गए थे लेकिन दिन का खेल खत्म होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई थी.


दरअसल, बाथरूम इमरजेंसी के कारण रेनशॉ को बीच टेस्ट में रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था. मैट रेनशॉ ने इस वाकये पर बाद में पूरी कहानी बयां की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि, 'मैं अगले दिन मेडिकल शॉप पर था और वहां मैंने कुछ एडल्ट डायपर देखे थे. मैं उन्हें खरीदने वाला था' वैसे इस बार जब एक बार फिर मैट रेनशॉ भारत दौरे पर हैं तो उन्हें यह किस्सा कुछ खास चीजों का ध्यान रखने का सबक जरूर दे रहा होगा. खासकर वह भारतीय व्यंजनों का स्वाद लेते समय तीखा खाने से थोड़ा परहेज करना चाहेंगे. वह अपनी डाइट पर भी जरूर ध्यान देंगे.


वापसी के बाद खेली थी जोरदार पारी
पुणे में हुए उस टेस्ट में मैट रेनशॉ रिटायर्ड हर्ड होने के बाद जब फिर मैदान में लौटे तो उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक छोर संभाले रखा. उन्होंने 68 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत कंगारू टीम पहली पारी में 260 रन पर पहुंच सकी थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम को महज 105 रन पर समेटकर 155 रन की बढ़त ले ली थी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 285 रन बनाए थे और चौथी पारी में भारत को 107 पर समेटकर 333 रन के विशाल अंतर से मैच जीता था. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम यह टेस्ट सीरीज 2-1 से हार गई थी.


यह भी पढ़ें...


Mahesh Pithiya: जूनागढ़ के एक किसान का बेटा किस तरह बना ऑस्ट्रेलियाई टीम का मददगार, ऐसी है पूरी कहानी