Matthew Breetzke ODI Debut Highest Individual Score: पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज का दूसरा मैच न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. इस भिड़ंत में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और जब अफ्रीकी टीम पहले बैटिंग करने आई तो उसने 26 वर्षीय मैथ्यू ब्रीत्जके को डेब्यू का अवसर दिया. मैथ्यू ने अपने पहले ही मैच में इतिहास रच डाला है क्योंकि वो डेब्यू वनडे मैच में 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.


मैथ्यू ब्रीत्जके ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 148 गेंदों में 150 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए. उनसे पहले वनडे डेब्यू मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के डेसमोंड लियो हेन्स के नाम था, जिन्होंने साल 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन बनाए थे.


20 गेंद में बनाए 49 रन


मैथ्यू ब्रीत्जके ने बहुत धीमे अंदाज में शतकीय पारी खेली थी. वो इतना धीरे खेल रहे थे कि उनका शतक 128 गेंदों में पूरा हुआ, लेकिन जैसे ही सेंचुरी पूरी हुई वैसे ही यह 26 वर्षीय बल्लेबाज तूफानी मोड में आ गया. ब्रीत्जके ने अगली 20 गेंदों में तेजतर्रार बैटिंग करते हुए 49 रन ठोक डाले. इस तरह उनकी पारी 148 गेंदों में 150 के स्कोर पर समाप्त हुई. ब्रीत्जके ने इस मैच में वियान मुल्डर के साथ मिलकर 131 रनों की साझेदारी की, इसके अलावा उन्होंने जेसन स्मिथ के साथ मिलकर भी 93 रनों की पार्टनरशिप की.


वनडे डेब्यू में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर



  • मैथ्यू ब्रीत्जके - 150 रन बनाम न्यूजीलैंड

  • डेसमोंड हेन्स - 148 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया

  • रहमनुल्लाह गुरबाज - 127 रन बनाम आयरलैंड

  • कॉलिन इंग्रम - 124 रन बनाम जिम्बाब्वे

  • मार्क चैपमैन - 124 रन बनाम यूएई


मैथ्यू ब्रीत्जके की बात करें तो उन्होंने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 10 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 151 रन बनाए हैं. मगर डोमेस्टिक क्रिकेट में निरंतर बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए उन्हें IPL 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से कॉन्ट्रैक्ट मिला था. LSG ने उन्हें 57 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था.


यह भी पढ़ें:


Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर हरभजन सिंह ने बोल दी ऐसी बात, पड़ोसियों को नहीं होगी हजम