Matthew Hayden compared Shadab Khan to Ravindra Jadeja: पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने पिछले कुछ समय से सीमित ओवर की क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. शादाब अपनी लेग स्पिन के साथ-साथ एक शानदार विस्फोटक बल्लेबाज़ भी हैं और एक बेहतरीन फील्डर भी हैं. इसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कुछ समय तक पाकिस्तान टीम के साथ रहे मैथ्यू हेडन ने शादाब खान की तुलना रवींद्र जडेजा से करते हुए उन्हें 3D क्रिकेटर बताया है.
हेडन का मानना है कि शादाब भी जेडजा की तरह ही ऑलराउंडर हैं. उनका कहना है कि दोनों की तुलना हो सकती है, क्योंकि दोनों थ्री-डायमेंशनल क्रिकेटर हैं.
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में मैथ्यू हेडन से 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के मुख्य स्पिनर को चुनने के लिए कहा गया. इसके जवाब में हेडन ने कहा, "शादाब खान एक शानदार खिलाड़ी है. वह भारत के रवींद्र जडेजा की तरह थ्री-डायमेंशनल क्रिकेटर है."
उन्होंने आगे कहा, "शादाब गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी एक शानदार हिटर है. उसके पास गेंदबाजी में जहां वैरिएशंस हैं, वहीं वह एक शानदार फील्डर भी है. सबसे अहम बात आप फील्डर के प्रयासों से ही वर्ल्ड कप जीतते हो."
हेडन ने आगे कहा, "फील्डिंग एक ऐसी चीज है, जिसे सभी नोट नहीं करते हैं. लेकिन टूर्नामेंट में फील्डिंग एक बड़ा अंतर पैदा करती है. दबाव के वक्त बाउंड्री पर कैच पकड़ना हो या अहम खिलाड़ी को रन आउट करना हो, ये सब ऐसी चीज़े हैं, जो बड़ा अंतर पैदा करती हैं."
सीमित ओवर की क्रिकेट में जडेजा और शादाब के आंकड़े
शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 56 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में शादाब खान ने करीब 29 की औसत से 681 रन बनाए हैं. इसके अलावा 73 विकेट चटकाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 569 रन और 104 विकेट हैं.
वहीं रवींद्र जडेजा के नाम 64 टी20 इंटरनेशनल मैच में 457 रन और 51 विकेट हैं. इसके अलावा 174 वनडे में जडेजा के नाम 191 विकेट और 2526 रन हैं. टी20 इंटरनेशनल में जडेजा ने अब तक अर्धशतक नहीं लगाया है. वहीं शादाब एक अर्धशतक जड़े चुके हैं.