India vs Australia: मैथ्यू हेडन की नज़र में ये बनाएंगे वनडे में सबसे अधिक रन और लेंगे सबसे अधिक विकेट
मैथ्यू हेडन की नज़र में भारत का ही कोई गेंदबाज़ या बल्लेबाज़ वनडे सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने वाला और सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज़ होगा.
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात मैचों की लंबी वनडे सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है. लगभग तीन महीने बाद इंग्लैंड में शुरु होने वाले क्रिकेट विश्वकप को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए अब हर अंतराष्ट्रीय मैच महत्वपूर्ण है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आई है जबकि भारतीय टीम भी लंबा विदेशी दौरा पूरा कर 2019 में पहली बार घरेलू मैदान पर उतरेगी. आज रात वाइज़ैग में टी20 फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होनी है. इससे पिछली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में दोनों देशों ने 1-1 की बराबरी की थी. हालांकि एक मैच धुलने की वजह से भारत सीरीज़ जीतने से चूक गया था. लेकिन अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो इस सीरीज़ में अपना दबदबा बनाए.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कोशिश होगी कि वो भारत को उसके घर में धूल चटाकर खुद के आत्मविश्वास को हासिल करे. लेकिन सीरीज़ शुरु होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिजेंड और पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे मेहमान टीम को गहरी चोट लगेगी.
जी हां, हेडन ने टी20 सीरीज़ से पहले ही वनडे सीरीज़ को लेकर अहम बयान दिया है. उनकी नज़र में भारत का ही कोई गेंदबाज़ या बल्लेबाज़ वनडे सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने वाला और सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज़ होगा.
हेडन ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत का कोई स्पिनर सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज़ होगा, मैं फिर भी कुलदीप यादव के साथ जाउंगा. क्योंकि वो जब भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है तो उसने अपना प्रभाव छोड़ा है.'
वहीं सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ के बारे में उन्होंने अंबाती रायडू को पहली पसंद बताया. उन्होंने कहा, 'उसने पहले भी प्रभावित किया है और मुझे लगता है कि अंबाती रायडू ही सबसे अधिक रन बनाएंगे. मुझे लगता है नंबर 4 की पोज़ीशन बहुत अहम होती है. मुझे लगता है कि नई गेंद से हमारे गेंदबाज़ विरोधी टीम के ओपनर्स को परेशान करेंगे. लेकिन उसके बाद विराट और रायडू सीरीज़ में अपना दम दिखाएंगे.'
आपको बता दें कि आज़ से वाइज़ैग में शुरु हो रही दो मैचों की टी20 सीरीज़ में इन दोनों में से ही कोई भी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है. कुलदीप यादव को टी20 सीरीज़ में आराम दिया गया है. जबकि रायडू को टीम से बाहर रखा गया है.