T20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. इस बड़े मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के बल्लेबाजी सलाहकार मैथ्यू हेडेन ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अब तक के शानदार सफर पर काफी बातचीत की. उन्होंने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना से लेकर शाहीन आफरीदी के लाजवाब प्रदर्शन पर भी अपनी बात रखी.


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हेडन ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच में 10 विकेट की जीत ने मौजूदा विश्व कप में उनकी टीम के अच्छे प्रदर्शन की नींव रखी. उन्होंने सभी ग्रुप मुकाबलों में जीतने का कारण ट्रेनिंग और आध्यात्मिकता के प्रति खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता को भी बताया.


हेडन ने कहा, 'एक दबाव से भरे मुकाबले में हमारे खिलाड़ियों ने जिस शांति के साथ भारत को मात दी उसने टीम को एक गति प्रदान की. यह अब तक के अच्छे प्रदर्शन का आधार बनीं.'


'शाहिन की वो गेंद लाजवाब थी'
हेडन ने केएल राहुल को आउट करने वाली गेंद के बारे में बात करते हुए कहा कि वो सच में लाजवाब गेंद थी, मैंने ऐसी गेंद नहीं देखी है. शाहीन के बारे में हेडन कहते हैं, 'टी20 क्रिकेट में सफेद बॉल ज्यादा देर तक स्विंग नहीं करती ऐसे में तेज गेंदें फेंकना अच्छा विकल्प है. शाहीन एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं.'


'विराट और बाबर एक-दूसरे से बेहद अलग हैं'
विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर वे कहते हैं, 'बाबर का व्यक्तित्व कोहली के बिलकुल विपरीत है. बाबर में निरंतरता है. वह शांत और स्थिर है. इसके उलट विराट कोहली काफी जुनूनी, खुद को जाहिर करने वाले और मैदान पर काफी जोशीले शख्स हैं.'


Australia Tour Pakistan: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहते कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कप्तान टिम पैन ने खोला राज


T20 World Cup: भारत में IPL को कोसा जा रहा, न्यूजीलैंड के कप्तान बोले- इसी से मदद मिली