Matthew Hayden On Rishabh Pant: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. बहरहाल, इस टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का बड़ा बयान आया है. इस कंगारु दिग्गज ने बताया कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कौन अपने दम पर मैच का पासा पलट सकता है?


'ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और...'


मैथ्यू हेडन का मानना है कि रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि ऋषभ पंत बड़े मैच विनर साबित होंगे. भारत के लिए ऋषभ पंत बेहद अहम हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दौरे पर ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. इसके अलावा इस विकेटकीपर बल्लेबाज में जीत की भूख है. लिहाजा, यह खिलाड़ी कंगारुओं के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. दरअसल, बुधवार को मैथ्यू हेडन ‘सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स’ के मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. पूर्व दिग्गज ने कहा कि ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और उसकी ‘मसल मेमरी’ (प्रक्रियात्मक स्मृति) शानदार है.


बताते चलें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 6 दिसंबर से एडिलेड में आमने-सामने होगी. यह टेस्ट डे-नाइट होगा... दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. वहीं, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है. इस सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Vinesh Phogat: विनेश फोगाट का आरोप, कहा- दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ गवाहों की सुरक्षा छीनी


R. Sridhar: भारत के इस दिग्गज को अफगानिस्तान ने बनाया अपना असिस्टेंट कोच, टीम इंडिया को दे चुके हैं कोचिंग