T20 World Cup 2024: बीते शनिवार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 36 रन से जीत दर्ज की थी. मगर मैच के दौरान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) मैदान पर अंपायर से बहस करने लगे थे. इसी कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक डिमेरिट पॉइंट थमा दिया है. बता दें कि वेड ने इस मैच में 10 गेंद में 17 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया था. खैर अब खराब व्यवहार उन्हीं पर भारी पड़ गया है.


क्या है मामला?


यह मामला ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर का है. 18वें ओवर में लेग-स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद बॉलिंग करने आए. ओवर की तीसरी गेंद काफी विवादास्पद रही क्योंकि वेड उस पर बड़ा शॉट खेलने वाले थे, लेकिन गेंद इस तरह से आई कि वेड को मजबूरन डिफेंस के लिए बल्ला आगे लाना पड़ा. मैथ्यू वेड अंपायर, नितिन मेनन के फैसले का इंतज़ार कर रहे थे कि उस गेंद को डेड-बॉल करार दिया जाएगा, लेकिन अंपायर ने उसे लीगल गेंद करार दिया.


साफ देखा जा सकता था कि मैथ्यू वेड इस फैसले से नाखुश थे और वो सीधे अंपायर से जा भिड़े. इस व्यवहार के कारण वेड को आर्टिकल 2.8 नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. वेड की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई क्योंकि उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी थमा दिया गया है. 18वें ओवर के दौरान लेग-अंपायर पोजीशन पर खड़े जोएल विल्सन, थर्ड अंपायर आसिफ याक़ूब और चौथे अंपायर जयरमन मदनगोपाल ने भी वेड को इन आरोपों का दोषी पाया है. चूंकि मैथ्यू वेड ने खुद आरोपों को स्वीकार किया, इसलिए किसी तरह की जांच प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ी. बता दें कि पिछले करीब 24 महीने में पहली बार मैथ्यू वेड को इस तरह के व्यवहार का दोषी पाया गया है.


यह भी पढ़ें:


IND VS PAK: स्वार्थ छोड़ना नहीं, और जीतने चले हैं वर्ल्ड कप; भारत से हार के बाद पूर्व क्रिकेटर ने खोली पाकिस्तान की पोल