Matthew Wade: भारत के खिलाफ टी20 मुकाबलों में खूब चल रहा मैथ्यू वेड का बल्ला, चौंकाने वाले हैं आंकड़े
Matthew Wade vs India: मैथ्यू वेड ने टीम इंडिया के खिलाफ पिछली आठ टी20 पारियों में 111 के बल्लेबाजी औसत और 174 के स्ट्राइक रेट से 333 रन जड़े हैं.
Matthew Wade vs India In T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में मैथ्यू वेड अब तक एक भी बार आउट नहीं हुए हैं. सीरीज के चार मुकाबले हो चुके हैं और इनमें तीन बार मैथ्यू वेड को बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. तीनों मैचों में उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए लेकिन अपना विकेट नहीं गंवाया.
मैथ्यू वेड भारत के खिलाफ महज इस सीरीज में ही नहीं बल्कि पहले भी इसी तरह दम दिखाते रहे हैं. टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ उनकी पिछली आठ पारियां देखें तो आंकड़े चौंकाने वाले लगते हैं. इन आठ पारियों में टीम इंडिया के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 110+ और स्ट्राइक रेट 170+ है.
ऐसी रही मैथ्यू वेड की भारत के खिलाफ पिछली आठ टी20 पारियां
साल 2020: सिडनी में 32 गेंद पर 58 रन
साल 2020: सिडनी में 53 गेंद पर 80 रन
साल 2022: मोहाली में 21 गेंद पर 45 रन (नाबाद)
साल 2022: नागपुर में 20 गेंद पर 43 रन (नाबाद)
साल 2022: हैदराबाद में 3 गेंद पर 1 रन
साल 2023: तिरुवनंतपुरम में 23 गेंद पर 42 रन (नाबाद)
साल 2023: गुवाहाटी में 16 गेंद पर 28 रन (नाबाद)
साल 2023: रायपुर में 23 गेंद पर 36 रन (नाबाद)
इस तरह मैथ्यू वेड की भारत के खिलाफ पिछली आठ टी20 पारियां देखें तो महज एक बार वह जल्द पवेलियन लौटे हैं, बाकी सात पारियों में उन्होंने तेज-तर्रार अंदाज में खूब सारे रन बनाए हैं. इन आठ पारियों में वेड ने 111 के बल्लेबाजी औसत से 333 रन जमाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 174.34 रहा है. इस दौरान उन्होंने 15 छक्के भी जमाए हैं.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज
मैथ्यू वेड टीम इंडिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज भी हैं. वह अब तक भारत के खिलाफ 465 रन जड़ चुके हैं. इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन हैं. पूरन ने भारत के खिलाफ 592 टी20 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...