फोटो: (क्रिकेट आयरलैंड)



डबलिन: आयरलैंड के तेज गेंदबाज मैक्स सोरेनसेन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. लगातार चोटिल होने की वजह से सोरेनसेन संन्यास लेने का फैसला किया. इसके अलावा सोरेनसेन क्रिकेट से आगे निकलकर कुछ और करना चाहते हैं. 



सोरेनसेन ने 2012 में आयरलैंड के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. आखिरी बार वह 2016 में अपनी टीम के लिए खेले थे. सोरेनसेन साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में पैदा हुए थे. 



क्रिकइंफो के मुताबिक, सोरेनसेन ने कहा, "अपने करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ना चाहिए. मुझे लगता है कि इस परिदृश्य में और अतीत में लगी चोटों के कारण मेरा क्रिकेट से जीवन यापन करना संभव नहीं है. मेरे लिए आगे बढ़ने और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का समय आ गया है. मैं आयरिश क्रिकेट को उनकी मदद और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."



सोरेनसेन ने आयरलैंड के लिए 13 वनडे और 26 टी-20 मैच खेले हैं वनडे में सोरेनसेन ने 16 और टी-20 में 26 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में स्काटलैंड के खिलाफ था जब उन्होंने 37 रन देकर पांच विकेट लिए थे.