नई दिल्ली: एशेज़ की टक्कर में 3-0 से अजेय बढ़त बनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की नज़रें अब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मुकाबले पर है. लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान कर दिया है.


टीम की घोषणा में चौंकाने वाला फैसला करता हुए चयन समिति ने स्टार ऑल-राउंडर ग्लेन मैक्सवेल को टीम से बाहर कर दिया गया है. जबकि विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन की टीम में वापसी हो गई है. लिन के अलावा जेय रिचर्डसन और एंड्र्यू टेय को भी टीम में शामिल कर डेब्यू करने का मौका दिया गया है.


हालांकि क्रिकेट के लॉंगर फॉर्मेट में मैक्सवेल ने खुद हालिया दिनों में साबित किया है. उन्होंने हाल ही में शैफिल्ड शील्ड टूर्नामेंट में 73 के लाजवाब औसत से 590 रन बनाते हुए तालिका में सर्वोच्च स्थान हासिल किया. हालांकि वो वनडे में उतने सफल नहीं रहे. टीम के 29 साल के इस ऑल-राउंडर ने वनडे क्रिकेट में आखिरी अर्धशतक लगभग एक साल पहले जनवरी के महीने में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.


जिसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ की टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने भी मैक्सवेल की खराब फॉर्म को उनके टीम से बाहर होने का कारण बताया.


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज़ के लिए विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन को बुलाया है. जो कि कंधे की चोट के लगभग 12 महीने बाद टीम में वापसी करने में सफल हुए हैं.


हालांकि इसके अलावा टीम में कोई खास बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं. स्टीव स्मिथ के कंधो पर एक बार फिर से कप्तानी का भार है, जबकि बल्लेबाज़ी का जिम्मा डेविड वॉर्नर के साथ-साथ एरॉन फिंच जैसे बल्लेबाज़ संभालेंगे.


गेंदबाज़ी में स्टार्क, हेज़लवुड और पेट कमिंस जैसे अनुभवी गेंदबाज़ विरोधी इंग्लैंड को समेटने का काम करेंगे.


ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है: स्टीव स्मिथ(कप्तान), डेवड वॉर्नर, पेट कमिंस, एरॉन फिंच, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, मिचेल मार्श, टिम पेन, जेय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस.