मैक्सवेल को मेंटॉर की जरूरत: डीन जोंस
मैक्सवेल को मेंटॉर की जरूरत: डीन जोंस
सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस का मानना है कि टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को मेंटॉर की जरूरत है ताकि वह इस बात का सही चुनाव कर सकें कि उन्हें क्या कहना चाहिए और कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए. अपनी टीम के साथी मैथ्यू वेड पर गलत टिप्पणी करने के बाद टीम के कोच डैरेन लैहमन और कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मैक्सवेल की आलोचना की थी.
मैक्सवेल को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में टीम में शामिल नहीं किया गया था. जोंस ने कहा है कि मैक्सवेल का मौजूदा संघर्ष बताता है कि उन्हें सही मार्गदर्शन करने वाले की जरूरत है.
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने जोंस के हवाले से लिखा है, "मेरा मानना है कि उन्हें मेंटॉर की जरूरत है. मैं नहीं चाहता की मेरे खिलाड़ी किसी विवाद में फंसे. मैं चाहता हूं कि वह वो कह सकें जो कहना चाहते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि जो उन्होंने कहा वह उसके लिए सही समय था."
मैक्सवेल ने गुरुवार को कहा था कि शेफील्ड शील्ड मैच में विक्टोरिया के लिए खेलते हुए टीम के विकेट कीपर कप्तान वेड के पीछे खेलना काफी दुखदायक है और इसीके कारण टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली.