मानसिक थकान को मिटाने के लिए ब्रेक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल बिग बैश लीग से क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं. इसी साल अक्टूबर में श्रीलंका के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में से मानसिक थकान के कारण नाम वापस लेने वाले मैक्सवेल ने गुरुवार को मेलबर्न स्टार्स के सीजन से पहले लगाए जा रहे शिविर में हिस्सा लिया.
मैक्सवेल ने सिडनी मॉर्निग हेराल्ड से कहा, "जब मैंने फैसला किया कि मैं छुट्टी लूंगा तब मैं काफी थक चुका था. सबसे बड़ा कारण यह था कि मैं मानसिक और शारीरिक तौर पर काफी थक चुका था. मैं आठ महीने से लगातार खेल रहा था. इन सभी ने मुझे परेशान कर दिया था. ब्रेक के शुरुआती सप्ताह में आप भावनाओं की कई बयारों में बहते हो, वो पहला सप्ताह बेहद मुश्किल होता है."
स्टार्स के हेड कोच डेविड हसी ने कहा कि टीम में मैक्सवेल के आने से काफी उत्साहित हूं. उनमें एक बेहतरीन टैलेंट हैं और वो हमारे क्लब के एक अहम मेंबर हैं और ऐसे में खिलाड़ी का हेल्थ सबसे पहले आता है.
मैक्सवेल ने आते ही विक्टोरिया शेफील्ड शील्ड के साथ अभ्यास किया और अपने क्लब विक्टोरियन प्रीमियर क्रिकेट के साथ भी खेला. बता दें कि मैक्सवेल की मानसिक थकान को लेकर कप्तान कोहली भी उनका साथ दे चुके हैं और अपना भी अनुभव बता चुके हैं कि इंग्लैंड दौरे पर उनके साथ क्या हुआ था.
मेलबर्न स्टार्स बीबीएल में ब्रिसबेन हीट के साथ 20 दिसंबर को अपना पहला मैच खेलेगी.
मानसिक बीमारी के चलते क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले ग्लैन मैक्सवेल बिग बैश लीग में करने जा रहे हैं वापसी
Agencies
Updated at:
13 Dec 2019 06:37 PM (IST)
मैक्सवेल ने शेफील्ड शील्ड में विक्टोरिया के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था. स्टार्स के हेड कोच डेविड हसी ने कहा कि टीम में मैक्सवेल के आने से काफी उत्साहित हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -